राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

संस्कृत विश्वविद्यालय की कुलपति ने पिता की याद में छात्रवृत्ति के लिए दिए एक लाख रुपए... - कुलपति ने छात्रवृत्ति के लिए दिए रुपये

जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अनुला मौर्य ने अपने पिता डॉ. बुद्धिप्रिय मौर्य की याद में छात्रवृत्ति के लिए अपने वेतन से एक लाख रुपए विश्वविद्यालय कोष में जमा करवाकर मिसाल पेश की है. जिससे भविष्य में कोई भी जरूरतमंद विद्यार्थी संस्कृत भाषा में निहित ज्ञान-विज्ञान पर उच्च स्तरीय शोध कर सकेगा.

Vice Chancellor gave money for scholarship, कुलपति ने छात्रवृत्ति के लिए दिए रुपये
संस्कृत विश्वविद्यालय कुलपति ने दिए छात्रवृत्ति

By

Published : Feb 17, 2021, 8:12 PM IST

जयपुर.जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्‍वविद्यालय की कुलपति डॉ. अनुला मौर्य ने अपने वेतन से एक लाख रुपए की राशि विश्वविद्यालय के कोष में जमा करवाकर मिसाल पेश की है. कुलपति डॉ. अनुला मौर्य ने यह राशि छात्रवृत्ति के लिए जमा करवाई हैं. जिससे भविष्य में कोई भी अभावग्रस्त या जरूरतमंद विद्यार्थी संस्कृत भाषा में निहित ज्ञान-विज्ञान पर उच्च स्तरीय शोध कर सके.

जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के मीडिया समन्वयक कोसलेन्द्र शास्त्री ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव में कुलपति ने संस्कृत भाषा में निहित ज्ञान-विज्ञान पर उच्च स्तरीय शोध को बढ़ावा देने की बात कही थी.

पढ़ें-बूंदी : अनियंत्रित पिकअप शादी समारोह में घुसी, हादसे में दूल्हा सहित 6 लोग घायल

इसी कड़ी में उन्होंने अपने पिता डॉ. बुद्धिप्रिय मौर्य की स्मृति में छात्रवृत्ति के लिए एक लाख रुपए की राशि दी है. कुलपति डॉ. अनुला मौर्य ने यह छात्रवृत्ति अपने पिता डॉ. बुद्धप्रिय मौर्य की स्मृति में शुरू करवाई है. डॉ. बुद्धप्रिय मौर्य भारत सरकार में मंत्री और तीन बार संसद सदस्य रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details