जयपुर.मुख्यमंत्री से सीधे संवाद के दौरान मंत्री भंवर सिंह भाटी ने श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में सीमांत क्षेत्र और जैसलमेर जिले की सीमा पर अटके हजारों फसल कटाई मजदूरों को उनके मूल निवास स्थान श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिलो में भिजवाए जाने की व्यवस्था का आग्रह किया. साथ ही किसानों के हितार्थ स्वीकृत किए गए नवीन फसल क्रय केंद्रों के लिए आभार व्यक्त करते हुए बताया कि वर्तमान असामान्य परिस्थितियों में हजारों किसान अपनी उपज के बेचान के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित रह गए हैं. इसलिए दोबारा मौका देते हुए वर्तमान में नव-स्वीकृत न्यूनतम समर्थन मूल्य क्रय केंद्रों पर आवेदनों के बराबर बंटवारे का विकल्प उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया. ताकि इसका समुचित लाभ किसानों को मिल सके.
वहीं वंचित किसानों को पर्याप्त रूप से फसल बेचान का अवसर मिले. इसके लिए जिला कलेक्टर के माध्यम से पटवारी को दोबारा गिरदावरी के लिए आदेश देने की मांग की. इसके साथ ही 2 हजार किसानों के डिग्गी निर्माण की बकाया भुगतान के बारे में भी बात की. वहीं बीकानेर के काफी लोग विशेषकर ग्रामीण अंचल के लोग लॉकडाउन की वजह से देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए हैं. उनके लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वो केंद्र सरकार से बात करें और देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे लोगों को घर तक लाया जा सके.