जयपुर. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से शनिवार को पहली बार औपचारिक रुप से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी. बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद सतीश पूनिया की राजे से यह पहली मुलाकात थी. हालांकि, जिले में शुक्रवार को भी भागवत कथा के दौरान उनकी मुलाकात हुई थी.
बता दें कि सतीश पूनिया के पदभार ग्रहण समारोह में व्यस्तता के चलते पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शामिल नहीं हुई थी, इसे लेकर सियासी गलियारों में काफी चर्चा भी हुई थी. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात के बाद प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वसुंधरा राजे दीपावली के बाद जयपुर आई है, इसलिए उनकी शिष्टाचार मुलाकात थी और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं भी दी गई है. इसका कोई सियासी अर्थ नहीं है.
पढ़ें: शहरों के बाद अब 5000 तक की आबादी वाले गांवों के भी बनेंगे मास्टर प्लान, गूगल मैप के साथ भी होंगे मैच
उन्होंने बताया कि पार्टी और अन्य मसलों पर वसुंधरा राजे से चर्चा की गई है. वे पूर्व मुख्यमंत्री है और पार्टी में बड़ा कद है. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर भी राजे को पूरी जानकारी दी गई है और प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया है. वहीं राजे ने भरोसा दिलाया है कि वह चुनाव को लेकर पूरा सहयोग करेंगी.
निकाय चुनाव में मिलेगी अच्छी सफलता