जयपुर. कोरोना महामारी के इस दौर में भाजपा के सेवा ही संगठन अभियान के तहत सेवा से जुड़े कई कार्य हुए जिनको मीडिया के समक्ष पार्टी ने गिनाया भी, लेकिन इन आंकड़ों में वसुंधरा जन रसोई के तहत हो रहे भोजन वितरण के आंकड़े शामिल नहीं हुए. इसके बैनर में भाजपा निशान के केंद्रीय नेताओं के चित्र नहीं थे, लेकिन नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया वसुंधरा समर्थकों की ओर से हो रहे इन कार्यों के पक्ष में है.
दरअसल हाल ही में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने सेवा ही संगठन के तहत प्रदेश में हुए कार्यों को मीडिया के समक्ष रखा था, लेकिन जो सेवा कार्य भाजपा के बैनर पर नहीं हुए, उसके आंकड़े इसमें शामिल नहीं थे. होते भी तो आखिर कैसे क्योंकि प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर यह पहले ही साफ कर चुके थे कि पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं को सेवा के तमाम कार्य पार्टी के बैनर तले ही करने के सीधे तौर पर निर्देश है.
दिलावर के इस बयान के बाद से ही वसुंधरा जन रसोई विवादों में थी, लेकिन नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने राजे समर्थकों के इन कार्यक्रमों का समर्थन किया है. कटारिया कहते हैं कि यदि राजे के भक्त गरीबों को भोजन करा रहे हैं, तो किसी को बुरा क्यों लगे. कटारिया ने कहा मेरे भक्त नहीं है, तो मुझे तो दुख हो सकता है, लेकिन ओरों को दुख नहीं होना चाहिए. मतलब कटारिया ने जो लोग इन कार्यक्रमों पर आपत्ति जता रहे हैं उसे सिरे से खारिज कर दिया.