राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा सेवा ही संगठन के आंकड़े में वसुंधरा जन रसोई न हो शामिल, लेकिन चल रही रसोई, कटारिया भी पक्ष में - नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया

वसुंधरा जन रसोई विवादों में थी, लेकिन नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने राजे समर्थकों के इन कार्यक्रमों का समर्थन किया है. कटारिया कहते हैं कि यदि राजे के भक्त गरीबों को भोजन करा रहे हैं, तो किसी को बुरा क्यों लगे.

वसुंधरा जन रसोई के पक्ष में गुलाब चंद कटारिया, Gulab Chand Kataria in favor of Vasundhara Jan Rasoi
वसुंधरा जन रसोई के पक्ष में गुलाब चंद कटारिया

By

Published : Jun 6, 2021, 2:01 PM IST

जयपुर. कोरोना महामारी के इस दौर में भाजपा के सेवा ही संगठन अभियान के तहत सेवा से जुड़े कई कार्य हुए जिनको मीडिया के समक्ष पार्टी ने गिनाया भी, लेकिन इन आंकड़ों में वसुंधरा जन रसोई के तहत हो रहे भोजन वितरण के आंकड़े शामिल नहीं हुए. इसके बैनर में भाजपा निशान के केंद्रीय नेताओं के चित्र नहीं थे, लेकिन नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया वसुंधरा समर्थकों की ओर से हो रहे इन कार्यों के पक्ष में है.

वसुंधरा जन रसोई के पक्ष में गुलाब चंद कटारिया

दरअसल हाल ही में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने सेवा ही संगठन के तहत प्रदेश में हुए कार्यों को मीडिया के समक्ष रखा था, लेकिन जो सेवा कार्य भाजपा के बैनर पर नहीं हुए, उसके आंकड़े इसमें शामिल नहीं थे. होते भी तो आखिर कैसे क्योंकि प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर यह पहले ही साफ कर चुके थे कि पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं को सेवा के तमाम कार्य पार्टी के बैनर तले ही करने के सीधे तौर पर निर्देश है.

दिलावर के इस बयान के बाद से ही वसुंधरा जन रसोई विवादों में थी, लेकिन नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने राजे समर्थकों के इन कार्यक्रमों का समर्थन किया है. कटारिया कहते हैं कि यदि राजे के भक्त गरीबों को भोजन करा रहे हैं, तो किसी को बुरा क्यों लगे. कटारिया ने कहा मेरे भक्त नहीं है, तो मुझे तो दुख हो सकता है, लेकिन ओरों को दुख नहीं होना चाहिए. मतलब कटारिया ने जो लोग इन कार्यक्रमों पर आपत्ति जता रहे हैं उसे सिरे से खारिज कर दिया.

जारी है वसुंधरा जन रसोई, राजे समर्थकों ने विवाद के बाद भी नहीं बदला बैनर

वसुंधरा जन रसोई के बैनर पर विवाद को एक पखवाड़े से अधिक बीत चुका है, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थक इससे बेपरवाह होकर उसी बैनर पर जन रसोई का कार्यक्रम कर रहे हैं. जिस पर भाजपा का कमल नहीं बल्कि वसुंधरा राजे का फोटो है.

पढ़ें-Fuel Price : पेट्रोल में 28 पैसे और डीजल में 31 पैसे की बढ़ोतरी, जून के 6 दिनों में 3 बार बढ़ी कीमत

हाल ही में पूर्व यूडीएच मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में वसुंधरा जन रसोई कार्यक्रम के तहत गरीबों में भोजन वितरण किया और इस दौरान बैनर वही पुराना था, जिसको लेकर विवाद हुआ था. हालांकि राजे समर्थक इन कार्यक्रमों को सेवा कार्य ही बताते हैं और इससे कार्यक्रम को राजनीति से अलग बताते हैं, अब जब कटारिया का बयान सामने आया है, तो राजेश समर्थकों ने भी राहत की सांस ली है, क्योंकि कटारिया प्रदेश भाजपा में टॉप लीडर्स में शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details