राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वंदे भारत मिशन: 165 फ्लाइट से प्रदेश लौटे 33 हजार प्रवासी राजस्थानी - Jaipur News

कारोना संक्रमण के चलते विदेशों में फंसे प्रवासी भारतीयों को वंदे भारत मिशन के तहत स्वदेश लाया जा रहा है. इसके तहत अब तक 33 हजार प्रवासी राजस्थानी प्रदेश लौट चुके हैं. 22 मई से 30 अगस्त के बीच 165 फ्लाइट से इन प्रवासी राजस्थानियों को प्रदेश वापस लाया गया है.

33000 migrant Rajasthanis returned from 165 flights to the state
165 फ्लाइट से प्रदेश लौटे 33000 प्रवासी राजस्थानी

By

Published : Sep 4, 2020, 12:59 PM IST

जयपुर.देशभर में कोरोना वायरस का कहर है. कोरोना के चलते विदेशों में फंसे प्रवासियों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से वंदे भारत मिशन चलाया जा रहा है. अभी तक करीब 33000 प्रवासी राजस्थानी भी प्रदेश वापस लौट चुके हैं. करीब 25,000 से अधिक प्रवासी राजस्थानी सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रुके हैं तो 7000 से अधिक प्राइवेट होटलों में हैं.

165 फ्लाइट से प्रदेश लौटे 33000 प्रवासी राजस्थानी

कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते वंदे भारत मिशन के तहत 22 मई को पहली फ्लाइट प्रवासी राजस्थानियों को लेकर जयपुर पहुंची थी. फ्लाइट लंदन से दिल्ली होते हुए जयपुर आई थी. प्रवसियों के लिए जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट के आसपास करीब 40 होटल को चिन्हित किेए हैं. इसके बाद यात्रियों को चयन करने के लिए कहा. पहले दिन सभी यात्री सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर की बजाय होटलों में रुके. हालांकि बाद में होटल में रहना महंगा होने के कारण यात्रियों ने सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर का रुख करना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें:जोधपुर: Lockdown के बाद पहली बार शुरू हुई नियमित Flights, चेन्नई की सीधी उड़ान से खुश हुए यात्री

22 मई से 30 अगस्त के बीच करीब 165 फ्लाइट्स प्रवासी राजस्थानियों को लेकर जयपुर आ चुकी है. इन फ्लाइट में करीब 33000 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे हैं. शुरुआती दिनों में एयरपोर्ट के आसपास स्थित होटलों में यात्रियों से प्रतिदिन का 2500 से लेकर 3500 तक किराया वसूला गया. बाद में खाड़ी देशों से श्रमिकों के आने और लोगों द्वारा किराया अधिक होने के चलते होटलों ने किराया घटाकर 1500 कर दिया.

एक अनुमान के मुताबिक इन प्रवासियों का होटल में स्टे से होटल इंडस्ट्री को करीब 75 करोड़ की आय हुई है. हालांकि यह सीजन को देखते हुए 25 फीसदी से भी कम है. प्रशासन ने यात्रियों को आर्थिक रूप से राहत देने के लिए सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरने की व्यवस्था की. ऐसे में करीब 25,000 से अधिक प्रवासी राजस्थानियों ने सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर का रुख किया, तो वहीं 7000 प्रवासी राजस्थानी निजी होटलों में भी रुके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details