राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RCA की पिच पर रामेश्वर डूडी बिना खेले ही हुए बोल्ड, बैटिंग के लिए वैभव गहलोत मैदान में उतरे - RCA's pitch

प्रदेश में राजस्थान क्रिकेट संघ के चुनाव को लेकर अंतिम वोटर लिस्ट जारी की जा चुकी है. इसे आरसीए चुनाव अधिकारी आरआर रश्मि ने जारी किया. इसमें रामेश्वर डूडी गुट को सबसे बड़ा झटका लगा है. वे नागौर जिला क्रिकेट संघ के हाल ही में अध्यक्ष बने थे. वहीं चुनाव अधिकारी ने नागौर जिला क्रिकेट संघ को अयोग्य घोषित कर दिया है. बताया जा रहा है कि इससे क्रिकेट संघ की राजनीति में वैभव गहलोत को बड़ा मौका मिल जाएगा.

RCA's pitch, Vaibhav Gehlot comes to the ground for batting on RCA's pitch, jaipur news, rca election, जयपुर समाचार, क्रिकेट संघ का चुनाव

By

Published : Oct 1, 2019, 9:42 AM IST

जयपुर. प्रदेश में आरसीए चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट पर आई आपत्तियों की सुनवाई के बाद चुनाव अधिकारी आरआर रश्मि ने लंबी जद्दोजहद के बाद अंतिम वोटर लिस्ट चुनाव के लिए जारी कर दी है. यहां सबसे बड़ा झटका रामेश्वर डूडी गुट को लगा है. रामेश्वर डूडी आरसीए की राजनीतिक पिच पर बिना खेले ही बोल्ड हो गए. वहीं राजसमंद जिला क्रिकेट संघ से वैभव गहलोत की एंट्री हो गई है.

आरसीए की पिच पर रामेश्वर डूडी बिना खेले ही हुए बोल्ड

दरअसल, जारी की गई अंतिम वोटर लिस्ट में चुनाव अधिकारी ने नागौर, अलवर और श्रीगंगानगर क्रिकेट जिला संघ को अयोग्य घोषित कर दिया है. इसके बाद रामेश्वर डूडी गुट को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि रामेश्वर डूडी हाल ही में नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बने थे. माना जा रहा है कि नागौर को जिला क्रिकेट संघ से अयोग्य किए जाने के बाद डूडी गुट को बड़ा झटका लगा है. वहीं सीपी जोशी गुट को चुनाव में राहत मिली है.

यह भी पढ़ें- उदयपुर में इंसानियत शर्मसार! युवक-युवती के बाल काटे...निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया

वहीं बताया जा रहा है कि आरसीए के चुनाव में सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत की एंट्री अब साफ हो गई है. वैभव गहलोत को हाल ही में राजसमंद जिला क्रिकेट एसोसिएशन से कोषाध्यक्ष चुना गया था. चुनाव अधिकारी की ओर से जारी की गई अंतिम वोटर लिस्ट में उन्हें राजसमंद जिला क्रिकेट एसोसिएशन से कोषाध्यक्ष माना गया है. ऐसे में अब साफ हो गया है कि वैभव गहलोत आरसीए की राजनीति में अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details