जयपुर.कोरोना वायरस का संक्रमण देश और दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है. लॉकडाउन में कई लोग अपने गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंच पा रहे हैं. लेकिन लॉकडाउन के बीच गुरुवार को एक इंटरनेशनल चार्टर विमान जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा. विमान ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना से जयपुर पहुंचा. विमान महिला व्यवसायी उर्सुला जोशी को लेकर थोड़ी ही देर में स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख के लिए रवाना हो गया.
दरअसल, उर्सुला जोशी अपने व्यवसाय के काम से जयपुर आई हुई थीं. वे यहां लॉकडाउन में फंस गई थी. उर्सुला स्विट्जरलैंड में रहती हैं. उन्हें अपने घर लौटना था. इसके लिए उनकी ओर से सरकार से संपर्क साधा गया. इस पर निदेशक नागरिक उड्डयन डीजीसीए ने इजाजत दे दी. इजाजत मिलने पर वियना से स्पेशल चार्टर विमान अरेंज किया गया जो उर्सुला को लेकर रवाना हो गया.