राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सदन में पारित होगा नगर पालिका संशोधन विधेयक, कोरोना संक्रमितों को RUHS में शिफ्ट करने को लेकर हंगामे के आसार - Jaipur News

राजस्थान नगरपालिका संशोधन विधेयक 2020 बुधवार को विधानसभा में चर्चा के बाद पारित होगा. इस दौरान सदन में कोरोना वायरस संक्रमितों को RUHS हॉस्पिटल में शिफ्ट करने को लेकर हंगामा होने के आसार हैं.

कोरोना वायरस के मरीजों को लेकर हंगामा, Uproar over corona virus patients
कोरोना वायरस के मरीजों को लेकर हंगामा

By

Published : Mar 4, 2020, 10:06 AM IST

जयपुर.विधानसभा में बुधवार को राजस्थान नगरपालिका संशोधन विधेयक 2020 चर्चा के बाद पारित होगा. वहीं, सदन में कोरोना वायरस संक्रमितों को आरयूएचएस में शिफ्ट करने के मामले में भी हंगामे के आसार हैं. सदन में बुधवार को क्षेत्रीय जनजाति विकास और सामाजिक सुरक्षा व कल्याण की अनुदान मांगों पर चर्चा कर उन्हें पारित किया जाएगा.

कोरोना वायरस के मरीजों को लेकर सदन में हो सकता है हंगामा

सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी. प्रश्नकाल में 21 प्रश्न तारांकित जबकि 28 प्रश्न अतारांकित सूचीबद्ध किए गए हैं. इसमें उद्योग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, चिकित्सा, सहकारिता, अल्पसंख्यक मामलात, महिला बाल विकास, जनजाति क्षेत्रीय विकास, वन, श्रम, युवा और खेल के साथ ही तकनीकी शिक्षा विभाग से जुड़े सवाल शामिल है.

पढ़ें-Corona का तोड़ बता रहे विधानसभा के आयुष चिकित्सक, परामर्श के लिए लगी विधायकों की कतारें

इसके साथ ही बुधवार को सदन में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने इलेक्ट्रोपैथी शिक्षा पद्धति के चिकित्सकों के पंजीयन के संबंध में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया है. इसी तरह भाजपा विधायक मदन दिलावर ने कोटा शहर में सूअर और बंदरों के आतंक के संबंध में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया है.

वहीं, सदन में भाजपा विधायक सतीश पूनिया, संजय शर्मा और कांग्रेस विधायक रीटा चौधरी याचिका लगाकर अपने क्षेत्र की ज्वलंत समस्या उठाएंगी. सदन में बुधवार को 4 वित्तीय समितियों के निर्वाचन के संबंध में प्रस्ताव लाया जाएगा. जिसमें जन लेखा समिति, प्राक्कलन समिति क और ख के अलावा राजकीय उपक्रम समिति का निर्वाचन शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details