जयपुर. सोशल मीडिया पर इन दिनों फिल्मी अंदाज में युवकों की ओर से फायरिंग और हथियारों का प्रदर्शन किए जाने के वीडियो वायरल हो रहे हैं. हथियारों के साथ फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने का यह जुनून युवाओं को अब हवालात की हवा खिला रहा है. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ जयपुर नॉर्थ पुलिस काफी सख्त नजर आ रही है.
जयपुर नॉर्थ पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करते हुए वीडियो और फोटो अपलोड करने के एक मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक जयसिंहपुरा खोर निवासी सोनू पांचाल को गिरफ्तार किया है. युवक ने फेसबुक पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड की थी. जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए युवक को धर दबोचा.