जयपुर. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले बेरोजगार युवाओं ने 14 अक्टूबर से शहीद स्मारक पर महापड़ाव डाला हुआ है. महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में बेरोजगारों ने सोमवार को शहीद स्मारक पर तिरंगा यात्रा निकाली. उपेन यादव (Upen Yadav) ने सरकार को एक बार फिर चेतावनी दी है कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. बेरोजगारों ने इसी महीने में यूपी जाकर प्रियंका गांधी की रैली में कांग्रेस के विरोध की चेतावनी भी दी है.
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में प्रदेश के बेरोजगार 21 सूत्री मांगों को लेकर 14 अक्टूबर से शहीद स्मारक पर महापड़ाव डालकर बैठे हैं. इस दौरान उपेन यादव ने आमरण अनशन भी किया था और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. इसके बाद सरकार ने 21 में से कुछ मांगों को मान लिया लेकिन अभी भी कुछ प्रमुख मांगे शेष हैं, जिन्हें लेकर बेरोजगार युवा लगातार आंदोलन कर रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर बेरोजगारों ने यूपी में प्रियंका गांधी की रैली में कांग्रेस का विरोध करने की चेतावनी भी दी है और इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है.
बेरोजगारों ने निकाली तिरंगा यात्रा यह भी पढ़ें.बीजेपी की वैट कम करने की मांग, कटारिया ने कहा- गहलोत भी छोड़े अपनी हठधर्मिता वरना बीजेपी सड़कों पर उतरेगी
उपेन यादव का कहना है कि 10 नवंबर को 50 बेरोजगार युवाओं का प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के लिए रवाना होगा और वहां 24 नवंबर को होने वाले महापड़ाव, आंदोलन, कांग्रेस के खिलाफ प्रचार प्रसार की रणनीति, प्रोजेक्टर गाड़ियां, पंपलेट आवास की व्यवस्था करेगा. उपेन ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो वे इसी महीने यूपी में प्रियंका गांधी की रैली में शामिल होंगे और कांग्रेस का विरोध करेंगे. हालांकि उपेन यादव के आमरण अनशन के बाद सरकार ने कुछ मांगें मान ली हैं.
यह भी पढ़ें.बेरोजगारों का महापड़ाव: उपेन यादव का ऐलान- UP में प्रियंका गांधी की सभाओं में करेंगे विरोध
प्रदेश के बेरोजगार युवा नई और लंबित भर्तियों को निकालने, पेपर लीक प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने, बाहरी राज्यों का कोटा समाप्त करने आदि को लेकर 26 दिन से आंदोलन कर रहे हैं. इसी परिपेक्ष्य में बेरोजगार युवाओं ने सोमवार को शहीद स्मारक पर तिरंगा यात्रा निकाली और एक बार फिर अपनी मांगों को दोहरा कर सरकार को चेतावनी दी है.
उपेन यादव ने कहा कि 26 दिन से हम लोग आंदोलन कर रहे हैं. हमारे 5 साथियों को डेंगू भी हो चुका है. इसके बावजूद भी सरकार हमारी सुनवाई नहीं कर रही. सरकार के पास अभी 2 दिन का समय है, हमारे साथ वार्ता करें और हमारी मांगे माने अन्यथा आने वाले चुनाव में कांग्रेस को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. उपेन ने कहा कि हमने सरकार को जो समर्थन दिया था और जो साथ दिया उसको यूपी में प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया भी जाएगा. यादव ने कहा कि यदि सरकार हमारी मांगें नहीं मानती है तो 2023 के चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ यही बेरोजगार युवा करेंगे.