जयपुर.राजस्थान में गृह विभाग ने कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका का हवाला देकर भीड़-भाड़ वाले आयोजन, जुलूस, रैली और धरना-प्रदर्शन पर रोक लगा दी है. लेकिन बेरोजगारों ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को विधानसभा का घेराव करने का एलान किया है. बताया जा रहा है कि प्रदेशभर से करीब 5 हजार बेरोजगार युवा जयपुर में जुटेंगे.
जुलूस और धरना-प्रदर्शन पर रोक के बावजूद जयपुर में जुटेंगे बेरोजगार, विधानसभा घेराव का एलान - Rajasthan News
राजस्थान के बेरोजगारों ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को विधानसभा का घेराव करने का एलान किया है. बताया जा रहा है कि प्रदेशभर से करीब 5 हजार बेरोजगार युवा जयपुर में जुटेंगे.
राजस्थान के बेरोजगार लंबे समय से रिक्त पदों पर भर्तियां निकालने, पेपर लीक, नकल, फर्जी डिग्रियों के मामले में सख्त कानून बनाने, बाहरी राज्यों का कोटा खत्म करने और भर्तियों में साक्षात्कार की प्रक्रिया खत्म करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि सभी विभागों में रिक्त पदों पर नई भर्तियां निकलवाने, पेपर लीक, नकल प्रकरण, फर्जी डिग्रियों के मामले में सख्त से सख्त कानून बनवाने, बाहरी राज्यों का कोटा खत्म करवाने, भर्तियों में साक्षात्कार खत्म करवाने और 23 फरवरी को हुए समझौते की मांगों को पूरा करवाने के लिए शुक्रवार को प्रदेशभर के बेरोजगार जयपुर में सहकार मार्ग पर जुटेंगे. जहां से वे विधानसभा का घेराव करने जाएंगे.
बता दें कि राज्य सरकार के गृह विभाग ने हाल ही में एक आदेश जारी किया है. जिसमें कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका को ध्यान में रखते हुए भीड़ इकठ्ठा करने वाले सामूहिक आयोजनों, धरना-प्रदर्शन, जुलूस और रैलियों पर रोक लगा दी है. इसके बावजूद बेरोजगारों ने कल शुक्रवार को विधानसभा का घेराव करने का एलान किया है.