जयपुर. जयपुर वासियों को मेट्रो सौगत मिल चुकी है. वहीं अब जमीन से करीब 2 मंजिल नीचे बनाए गए जयपुर के बड़ी चौपड़ और छोटी चौपड़ स्थित भूमिगत मेट्रो स्टेशन भी बनकर तैयार हैं. इन्हीं ट्रैक पर अगले कुछ दिनों में जमीन से कई फुट नीचे मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी और आमजन उसका लाभ ले पाएगी. इससे पहले तक बने 9 स्टेशन पहले से ही काम कर रहे हैं.
छोटी चौपड़-बड़ी चौपड़ मेट्रो स्टेशन बनकर तैयार बता दें कि छोटी चौपड़-बड़ी चौपड़ मेट्रो स्टेशन और यहां बनी करीब 2 किलोमीटर लंबी टनल का इंजीनियरिंग काम अब जाकर पूरा हुआ है. यहां सुरक्षा की दृष्टि से मेटल डिटेक्टर गेट से लेकर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं. आमजन को चौपड़ों के ट्रैफिक का सामना ना करना पड़े इसके लिये मेट्रो स्टेशन पर चार एंट्री-एग्जिट गेट बनाए गए हैं.
मेट्रो स्टेशन के इंटीरियर पर बेहतर काम किया गया जगह-जगह लगाए गए हैं साइन बोर्ड
छोटी चौपड़-बड़ी चौपड़ मेट्रो स्टेशन के इंटीरियर पर बेहतर काम करते हुए जगह-जगह साइन बोर्ड लगाए गए हैं. इसके अलावा दो मेट्रो ट्रैक के हिसाब से प्लेटफार्म तैयार किया गया है. वहीं पैसेंजर्स का वेटिंग एरिया भी डेवलप किया गया है. कोनकोर्स एरिया में दो टिकट काउंटर, चार एस्केलेटर और दो लिफ्ट भी लगाई गई हैं. भूमिगत मेट्रो स्टेशन पर रिटेल स्पेस भी निकाला गया है.
मेट्रो स्टेशन पर चार एंट्री-एग्जिट गेट बनाए गए यह भी पढे़ं : कांग्रेस के घोषणापत्र के अनुरूप होगा प्रदेश सरकार का बजट : सचिन पायलट
इस संबंध में यूडीएच सचिव भास्कर ए सावंत ने कहा, कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में ही इस मेट्रो फेज वन बी पार्ट को शुरू करने का प्रयास है, लेकिन कमिश्नर रेल और मेट्रो सेफ्टी से सर्टिफिकेट लेना अभी बाकी है. हालांकि मेट्रो प्रशासन अपनी तरफ से हर संभव कोशिश कर, वर्तमान वित्तीय वर्ष में भूमिगत मेट्रो को चलाने में जुटा है, लेकिन अभी सबसे बड़ी चुनौती सेफ्टी सर्टिफिकेट की है.