राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Chief Minister Jan Awas Yojana: कमजोर आय वर्ग के परिवारों को मिलेगा आशियाना, जेडीए तैयार करवा रहा 1192 आवास - rajasthan news

मुख्यमंत्री जन आवास योजना (शहरी) (Chief Minister Jan Awas Yojana) के अन्तर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों के 1192 आवासों का निर्माण करवाया जा रहा है. इसके जेडीए (JDA) की ओर से मकान बनवाया जा रहा है.

Chief Minister Jan Awas Yojana ,  JDA
गरीबों को मिलेगा घर

By

Published : Nov 24, 2021, 9:41 AM IST

जयपुर. राजधानी में अब गरीबों का खुद के आशियाने का सपना जल्द पूरा होगा. जयपुर विकास प्राधिकरण मुख्यमंत्री जन आवास योजना (शहरी) (Chief Minister Jan Awas Yojana) के प्रावधान के अन्तर्गत जेडीए (JDA) की सृजित योजनाओं में आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के परिवारों के लिए 1192 आवासों का निर्माण करवा रहा है. ये आवास जी+3 पैटर्न पर तैयार करवाये जा रहे हैं. इन आवासों को जुलाई 2022 तक तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

जेडीए की ओर से मुख्यमंत्री जन आवास योजना (Chief Minister Jan Awas Yojana) के प्रावधान 4A (i) के अन्तर्गत प्राधिकरण (JDA) की सृजित योजनाओं खेड़ा जगन्नाथपुरा (महल रोड के निकट), सूर्य नगर (वाटिका के निकट) और आनन्द विहार (अजमेर रोड) पर 1192 आवास का निर्माण किया जा रहा है. इन 3 योजनाओं के 4 भूखण्ड पर जी+3 पैटर्न पर निर्माण कार्य चल रहा है. ये योजना आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के परिवारों के लिये है. इन आवासों के लिए 1.5 लाख रुपये की सब्सिडी भारत सरकार (Indian government) से प्राप्त होने पर पात्र लाभार्थियों को इसका लाभ प्रदान किया जा सकेगा. इस योजना के लिय आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग के परिवारों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है.

पढ़ें.Rajasthan Bureaucracy: ब्यूरोक्रेसी को मिले नए IAS, 17 RAS अफसरों को मिला पदोन्नति का तोहफा

इन आवासों में 2 कमरे, रसोई घर, स्नान घर, शौचालय आदि की सुविधा रहेगी. इसके अलावा सड़क, पानी, बिजली, सीवर, सामुदायिक भवन जैसी मूलभूत सुविधा भी लाभार्थी परिवारों को दी जाएगी. आवासों का निर्माण जुलाई 2022 तक पूर्ण कर कब्जा दिया जाना प्रस्तावित है. योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जेडीए ने लाभार्थी परिवारों से समय पर आवास की किश्तें जमा करवाने की अपील भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details