जयपुर. राजधानी में अब गरीबों का खुद के आशियाने का सपना जल्द पूरा होगा. जयपुर विकास प्राधिकरण मुख्यमंत्री जन आवास योजना (शहरी) (Chief Minister Jan Awas Yojana) के प्रावधान के अन्तर्गत जेडीए (JDA) की सृजित योजनाओं में आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के परिवारों के लिए 1192 आवासों का निर्माण करवा रहा है. ये आवास जी+3 पैटर्न पर तैयार करवाये जा रहे हैं. इन आवासों को जुलाई 2022 तक तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
जेडीए की ओर से मुख्यमंत्री जन आवास योजना (Chief Minister Jan Awas Yojana) के प्रावधान 4A (i) के अन्तर्गत प्राधिकरण (JDA) की सृजित योजनाओं खेड़ा जगन्नाथपुरा (महल रोड के निकट), सूर्य नगर (वाटिका के निकट) और आनन्द विहार (अजमेर रोड) पर 1192 आवास का निर्माण किया जा रहा है. इन 3 योजनाओं के 4 भूखण्ड पर जी+3 पैटर्न पर निर्माण कार्य चल रहा है. ये योजना आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के परिवारों के लिये है. इन आवासों के लिए 1.5 लाख रुपये की सब्सिडी भारत सरकार (Indian government) से प्राप्त होने पर पात्र लाभार्थियों को इसका लाभ प्रदान किया जा सकेगा. इस योजना के लिय आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग के परिवारों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है.