जयपुर. शहर के ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए बीते साल यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल (UDH Minister Shanti Dhariwal)ने विजन 2022 (Vision 2022) पेश किया था. जिसके तहत 7 शहरों के प्रमुख चौराहों पर एलिवेटेड रोड, क्लोवर लीफ और अंडर पास बनाकर चौराहों को ट्रैफिक लाइट फ्री (Traffic light free crossing) करने का प्लान तैयार किया गया. हालांकि इनमें से महज 4 प्रोजेक्ट की डीपीआर ही तैयार हो पाई है. जबकि काम एक का भी शुरू नहीं हुआ है. ऐसे में 2022 का ये विजन पूरा होता नहीं दिख रहा.
शहर में ट्रैफिक इंप्रूवमेंट और सौंदर्यीकरण के नए प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए जेडीए ने यूडीएच मंत्री की निगरानी में रोडमैप तैयार किया था. ताकि जयपुर शहर में ट्रैफिक की समस्या का निदान हो सके. ट्रैफिक इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और नए प्रस्तावित कार्यों को लेकर बीते साल नवंबर में ही शांति धारीवाल ने शहर के 9 स्थानों को चिह्नित किया था. इनमें से अधिकतर वीआईपी रोड, टोंक रोड और जेएलएन रोड पर स्थित हैं. इनमें सिविल लाइन फाटक, चौमूं हाउस जंक्शन, रामबाग सर्किल, जेडीए सर्किल, ओटीएस चौराहा, B2 बाईपास चौराहा, लक्ष्मी मंदिर तिराहा सहित स्टेच्यू सर्किल और जवाहर सर्किल का सौंदर्यीकरण होना था. इन सभी प्रोजेक्ट्स की डीपीआर बनाने का काम जनवरी तक पूरा कर टेंडर किया जाना था.
पढ़ें:Jaipur: प्रशासन शहरों के संग अभियान के बीच JDA सिविल और हॉर्टिकल्चर वर्क में भी जुटा