राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खुशखबरी : राजस्थान में फिर से होगी 2 हजार डॉक्टरों की भर्ती, जल्द जारी होगी विज्ञप्ति - डॉक्टरों की भर्ती

चिकित्सा विभाग में 2 हजार डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू होगी. इसके लिए दोबारा विज्ञप्ति जारी की जाएगी. पिछली बार हुई भर्ती में खामियों के चलते राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है.

जयपुर की खबर  jaipur news  etv bharat news  चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा  health minister raghu sharma  गहलोत सरकार  gehlot government  रघु शर्मा का बयान  statement of raghu sharma  राजस्थान में डॉक्टर  डॉक्टरों की भर्ती  recruitment of doctors
सभी विधानसभा में खुलेंगी सुविधायुक्त सीएचसी

By

Published : Aug 26, 2020, 7:47 PM IST

जयपुर.गहलोत सरकार में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बुधवार को एक बयान जारी किया. अपने बयान में रघु शर्मा ने 2 हजार डॉक्टरों की भर्ती को लेकर भी महत्वपूर्ण बात कही. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2 हजार डॉक्टरों की भर्ती की जानी थी, उसके लिए परीक्षा भी हो चुकी है, लेकिन उसमें कुछ खामियां थीं. जब भर्ती प्रक्रिया को रिव्यू किया गया पता चला कि भर्ती प्रक्रिया में वास्तव में खामियां थीं.

2 हजार डॉक्टरों की होगी भर्ती (भाग- 1)

ऐसे में अब सरकार ने निर्णय लिया है कि इस भर्ती के लिए विज्ञप्ति फिर से जारी की जाएगी और दोबारा से परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी. मुख्यमंत्री का निर्देश है कि कम से कम समय में डॉक्टरों की इस भर्ती को पूरा किया जाए. शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद कम से कम एक महीना और अधिक से अधिक डेढ़ महीने में यह भर्ती पूरी की जाएगी.

सभी विधानसभा में खुलेंगी सुविधायुक्त CHC...

चिकिसा मंत्री ने कहा कि रिव्यू मीटिंग की गई तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिए थे कि राजस्थान के सभी विधानसभा क्षेत्र में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभी तरह से सुविधा युक्त जरूर हो. साथ ही उसमें सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधा मौजूद हो. इसके लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जाए. सीएचसी का चयन जनप्रतिनिधि करेंगे और दो साल का विधायक कोष का पैसा भी उसमें दें. राज्य सरकार की सीएचसी में चिकित्सा सुविधाएं बेहतर करने की प्रयास करेगी, ताकि वहां के स्थानीय लोगों को सामान्य बीमारी के लिए जिला स्तर पर न जाना पड़े. इस संबंध में राज्य सरकार पूरी तरह से फोकस होकर काम करेगी.

यह भी पढ़ेंःसोनिया गांधी की VC में बोले CM गहलोत- मोदी सरकार केवल राज्य सरकारों को गिराने और RSS का एजेंडा पूरा करने में लगी है

चिकित्सा मंत्री शर्मा ने कहा कि सरकार का सबसे अधिक फोकस टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने पर था और यह लगातार बढ़ती जा रही है. अमेरिका से आने वाली 13 कोवोस मशीनों में से पहली मशीन 28 अगस्त को आ जाएगी. दूसरी मशीन अक्टूबर में जयपुर पहुंचेगी. मशीन आने के बाद हमारी टेस्टिंग प्रतिदिन 60 हजार से ऊपर पहुंच जाएगी. अभी हम 34 हजार टेस्ट प्रतिदिन कर रहे हैं. फिलहाल, पॉजिटिविटी का प्रतिशत 3.4 प्रतिशत है. जो पूरे देश में सबसे कम है. बावजूद इसके भी प्रदेश में 1300 मरीज रोजाना आ रहे हैं, जो चिंता का विषय है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. हमारा रिकवरी रेट 79 प्रतिशत है, जो बहुत शानदार है. मृत्यु दर में भी लगातार गिरावट आ रही है. वर्तमान में यह 1.3 प्रतिशत मृत्यु दर है.

सभी विधानसभा में खुलेंगी सुविधायुक्त सीएचसी (भाग- 2)

सभी जिलों में खोलेंगे मेडिकल, 3 सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक बनेंगे...

प्रदेश के 22 जिलों में टेस्टिंग की सुविधा शुरू कर दी गई है. शेष 11 जिलों में भी टेस्टिंग सुविधा जल्द ही शुरू कर दी जाएगी. वहां इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवेलप हो चुका है. भीलवाड़ा और भरतपुर में दो नए मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण किया गया. बीकानेर, कोटा और उदयपुर में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक बनाए जाएंगे. इन पर करीब 827 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसके चलते इन संभाग के लोगों को बेहतर मेडिकल सुविधाएं मिल सकेंगी. इनका उद्घाटन मुख्यमंत्री के हाथों से हुआ है. केंद्रीय चिकित्सा मंत्री इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. रघु शर्मा के अनुसार मुख्यमंत्री ने केंद्र से मांग की है कि प्रदेश में राजसमंद, जालौर और प्रतापगढ़ में 60:40 के अनुपात में मेडिकल कॉलेज खोलने की अनुमति दी जाए, ताकि हर जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने की सरकार की मंशा पूरी हो सके.

चिकित्सा मंत्री की सावधानी बरतने की अपील...

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से कोरोना काल में 469 बसों में 10 हजार मोक्ष कलश निशुल्क भेजे गए हैं. 200 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवा रखा है. रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 75 हजार लोग वर्तमान में क्वॉरेंटाइन हैं. उन्होंने कहा कि कोविड- 19 के दौर में प्रदेश अच्छा काम कर रहा है. मृत्यु के संबंध में पहले प्रधानमंत्री ने और आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भी प्रदेश की तारीफ की है.

यह भी पढ़ेंःराजस्थान : पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह मिले कोरोना पॉजिटिव, Tweet कर दी जानकारी

रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में लगातार पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कोविड-19 को लेकर सावधानी बरतें. सितंबर में मंदिर खुलने जा रहे हैं. उसके लिए राज्य सरकार और जिला कलेक्टर प्रोटोकॉल तय करेंगे. कोरोना की वैक्सीन अभी आई नहीं है. सावधानी बरतने से ही को कोविड- 19 से बचा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details