जयपुर.गहलोत सरकार में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बुधवार को एक बयान जारी किया. अपने बयान में रघु शर्मा ने 2 हजार डॉक्टरों की भर्ती को लेकर भी महत्वपूर्ण बात कही. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2 हजार डॉक्टरों की भर्ती की जानी थी, उसके लिए परीक्षा भी हो चुकी है, लेकिन उसमें कुछ खामियां थीं. जब भर्ती प्रक्रिया को रिव्यू किया गया पता चला कि भर्ती प्रक्रिया में वास्तव में खामियां थीं.
ऐसे में अब सरकार ने निर्णय लिया है कि इस भर्ती के लिए विज्ञप्ति फिर से जारी की जाएगी और दोबारा से परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी. मुख्यमंत्री का निर्देश है कि कम से कम समय में डॉक्टरों की इस भर्ती को पूरा किया जाए. शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद कम से कम एक महीना और अधिक से अधिक डेढ़ महीने में यह भर्ती पूरी की जाएगी.
सभी विधानसभा में खुलेंगी सुविधायुक्त CHC...
चिकिसा मंत्री ने कहा कि रिव्यू मीटिंग की गई तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिए थे कि राजस्थान के सभी विधानसभा क्षेत्र में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभी तरह से सुविधा युक्त जरूर हो. साथ ही उसमें सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधा मौजूद हो. इसके लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जाए. सीएचसी का चयन जनप्रतिनिधि करेंगे और दो साल का विधायक कोष का पैसा भी उसमें दें. राज्य सरकार की सीएचसी में चिकित्सा सुविधाएं बेहतर करने की प्रयास करेगी, ताकि वहां के स्थानीय लोगों को सामान्य बीमारी के लिए जिला स्तर पर न जाना पड़े. इस संबंध में राज्य सरकार पूरी तरह से फोकस होकर काम करेगी.
चिकित्सा मंत्री शर्मा ने कहा कि सरकार का सबसे अधिक फोकस टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने पर था और यह लगातार बढ़ती जा रही है. अमेरिका से आने वाली 13 कोवोस मशीनों में से पहली मशीन 28 अगस्त को आ जाएगी. दूसरी मशीन अक्टूबर में जयपुर पहुंचेगी. मशीन आने के बाद हमारी टेस्टिंग प्रतिदिन 60 हजार से ऊपर पहुंच जाएगी. अभी हम 34 हजार टेस्ट प्रतिदिन कर रहे हैं. फिलहाल, पॉजिटिविटी का प्रतिशत 3.4 प्रतिशत है. जो पूरे देश में सबसे कम है. बावजूद इसके भी प्रदेश में 1300 मरीज रोजाना आ रहे हैं, जो चिंता का विषय है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. हमारा रिकवरी रेट 79 प्रतिशत है, जो बहुत शानदार है. मृत्यु दर में भी लगातार गिरावट आ रही है. वर्तमान में यह 1.3 प्रतिशत मृत्यु दर है.