जयपुर. राजधानी के मानसरोवर में स्थित द्वारका दास पार्क के बाहर शुक्रवार को दो शातिर बदमाशों ने मामूली कहासुनी होने पर चाय की थड़ी पर बैठकर चाय पी रहे एक युवक पर फिल्मी अंदाज में फायर कर दिया.
जयपुर में मामूली कहासुनी के बाद बदमाशों ने की फायरिंग - fire
जयपुर में मामूली कहासुनी होने पर चाय पी रहे एक युवक पर फायर कर दिया. पुलिस के आने पर बदमाश हवाई फायर करते हुए एक कॉलोनी में जा घुसे.
यह पूरा घटनाक्रम शिप्रापथ थाना इलाके में स्थित द्वारका दास पार्क के बाहर घटित हुआ. जहां पर मामूली कहासुनी होने पर दो शातिर बदमाशों ने एक युवक पर कट्टा तानकर फायर कर दिया. हालांकि गोली युवक को नहीं लगी और युवक वहां से भाग निकला. वहीं घटनास्थल से कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित पुलिस की चेतक में तैनात पुलिसकर्मियों ने फायर की आवाज सुन बदमाशों का पीछा किया तो बदमाश हवाई फायर करते हुए एक कॉलोनी में जा घुसे.
पुलिस ने बदमाशों को घेरकर दबोच लिया और उन्हें गिरफ्तार कर थाने ले आई. पुलिस ने बदमाशों से देसी कट्टा बरामद किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों शातिर बदमाश सवाई माधोपुर के रहने वाले हैं और आदतन अपराधी हैं. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.