जयपुर.तीन दिन बाद स्कूल व्यख्याता भर्ती परीक्षा होनी है. लेकिन, एक बार फिर महिला अभ्यर्थियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. दो महिला अभ्यर्थी पेट्रोल की बॉटल लेकर राजस्थान विश्विद्यालय के अरावली हॉस्टल के पीछे पानी की टंकी पर चढ़ गई. इन दोनों महिला अभ्यर्थी का नाम कविता सैनी और सुनीता जाट बताया जा रहा है.
वहीं, कुछ छात्राएं टंकी के नीचे दादागिरी करते हुए नजर आयी. पानी की टंकी के नीचे खड़ी छात्राओं ने अपनी दादागिरी दिखाते हुए हाथों में पत्थर और डंडे ले लिए ताकि कोई उनके पास तक नहीं पहुंच सके. छात्राओं की दादागिरी इतनी बढ़ गयी कि पुलिस और आरयू प्रशासन तक उनके पास नहीं पहुंच सका.
पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: जयपुर जिले में 21 में से 10 सीटों पर महिलाएं होंगी प्रधान
यहां तक मीडियाकर्मियों को भी छात्राओं ने टंकी के पास तक नहीं जाने दिया. छात्राओं की इस हरकत से लगातार पुलिस और आरयू प्रशासन ने टंकी से उतारने का प्रयास किया. लेकिन छात्राएं परीक्षा से तीन दिन पहले भी परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने की मांग कर रही है.
पेट्रोल लेकर पानी को टंकी पर चढ़ी दो छात्राएं पांच हजार पदों पर होने वाली स्कूल व्यख्याता भर्ती परीक्षा 3 जनवरी से शुरू होने जा रही है. जिसको लेकर आरपीएससी ने प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया है. हालांकि इस बार अभ्यर्थियों को 350 से 400 किलोमीटर दूर तक परीक्षा केंद्र आवंटित कर दिए गए है. जयपुर के कई अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनको बीकानेर में केंद्र दिया गया है. अभ्यर्थियों का कहना है कि शीतलहर से परेशानी खड़ी हो गई है. जयपुर में 221 परीक्षा केंद्र पर 85 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. वहीं परीक्षा तीन ग्रुप में होगी.
पढ़ें-जयपुर एयरपोर्ट पर खराब मौसम का असर, 2 दर्जन से ज्यादा फ्लाइट लेट
ये होगा कार्यक्रम
- 3 जनवरी- ग्रुप ए के लिए जीके का पेपर सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक. दोपहर की पारी में 2 बजे से 5 बजे तक हिंदी का पेपर होगा.
- 4 जनवरी- संस्कृत का पेपर सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगा, दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक राजस्थानी विषय का पेपर होगा.
- 6 जनवरी- ग्रुप डी का जीके का पेपर सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक होगा, दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक राजनीति विज्ञान का पेपर होगा.
- 7 जनवरी- भूगोल और संगीत का पेपर सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगा, दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक जीव विज्ञान का पेपर होगा.
- 8 जनवरी- सुबह 9 बजे से 12 बजे तक अर्थशास्त्र का पेपर होगा. वहीं दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक लोक प्रशासन और भौतिक विज्ञान का पेपर होगा.
- 9 जनवरी- सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक ग्रुप सी का जीके का पेपर होगा. तो वहीं दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक इतिहास का पेपर होगा.
- 10 जनवरी- सुबह 9 बजे से 12 बजे तक अंग्रेजी का पेपर होगा. तो वहीं दोपहर 2 बजे से कॉमर्स एग्रीकल्चर का पेपर होगा.
- 11 जनवरी- केमिस्ट्री सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगा, दोपहर 2 से 5 तक का समाजशास्त्र का पेपर होगा.
- 12 जनवरी- सुबह 9 बजे से 12 बजे तक गणित का पेपर होगा तो वहीं दोपहर 2 से 5 बजे तक होम साइंस का पेपर होगा.
- 13 जनवरी- सुबह 9 बजे से 12 बजे तक पंजाबी का पेपर होगा और दोपहर 2 से 5 तक का ड्राइंग का पेपर होगा.