जयपुर. फ्लैट की राशि लेने के 11 साल बाद भी उसका कब्जा नहीं देने पर जिला उपभोक्ता आयोग प्रथम ने सहारा प्राइम सिटी लि. पर ढाई लाख रुपये का हर्जाना लगाया है. वहीं आयोग ने फ्लैट के लिए वसूली गई 22 लाख 77 हजार रुपए की राशि दस फीसदी ब्याज सहित लौटाने के आदेश दिए हैं. आयोग ने कहा है कि उपभोक्ता फ्लैट का असीमित काल तक इंतजार नहीं कर सकता है. आयोग ने यह आदेश एचसी त्यागी के परिवाद पर दिया है.
परिवाद में कहा गया कि उसने वर्ष 2009 में सहारा प्राइम सिटी लि. से फ्लैट बुक कराया था. बिल्डर ने 3 जून 2009 को फ्लैट का आवंटन पत्र भी जारी कर दिया. बिल्डर को फ्लैट का कब्जा 38 माह के भीतर देना था, लेकिन 22 लाख 77 हजार रुपए चुकाने के बाद भी आज तक फ्लैट का कब्जा नहीं दिया गया.