जयपुर.आमेर थाना पुलिस ने विद्युत यंत्रों से एलटी बॉक्स चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में बस्सी निवासी सोनू कुमार मीणा और गणेश सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया है.
एलटी बॉक्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार पढ़ेंःबीजेपी नेता पर हमले के मामले में फरार चल रहे 2 आरोपी गिरफ्तार
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता के निर्देशन में एसीपी आमेर सौरभ तिवारी और एसएचओ आमेर शिवनारायण यादव के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.
जयपुर में दुष्कर्म के मामले में आरोपी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर की आमेर थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी मोहम्मद नावेद कुरैशी को गिरफ्तार किया है. डीसीपी नॉर्थ पारिस देशमुख के मुताबिक पीड़ित की रिपोर्ट के मुताबिक शादी का झांसा देकर आमेर ले जाकर एक होटल में दुष्कर्म किया गया.
पढ़ेंःकरौली में मुकदमे की पैरवी करने पर वकील को परिवार सहित जान से मारने की धमकी
रात 11 बजे आरोपी पीड़िता को आमेर छोड़कर चला गया और शादी से भी इंकार कर दिया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश के लिए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने आमेर थाना अधिकारी शिवनारायण यादव के नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.