जयपुर.सिंधी कैंप थाना पुलिस ने फर्जी बैंक खाता खुलवाकर लोन लेने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश हरियाणा निवासी सत्येंद्र देशवाल और राज सिंह ठाकुर हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार चौपहिया वाहन, एक लैपटॉप, दो मोबाइल और फर्जकरी दस्तावेज बरामद किए हैं.
आरोपी फर्जी नाम-पते से बैंक खाता खुलवाकर बैंक और फाइनेंस एजेंसी से लोन लेकर ठगी करते थे. आरोपी बैंक और फाइनेंस संस्थानों से करीब 3 करोड़ रुपए का लोन ले चुके हैं. आरोपी बैंक और फाइनेंस कंपनियों के साथ धोखाधड़ी करने के लिए 100 से ज्यादा फर्जी दस्तावेज तैयार कर के 50 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. 21 दिसंबर को एसबीआई बैंक शाखा प्रबंधक ने फर्जी दस्तावेज तैयार करके एक कार पर लोन लेने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपी फर्जी दस्तावेज के आधार पर किसी भी वाहन शोरूम में गाड़ी बुक करवा कर लोन के लिए अप्लाई करवाते, उसके बाद बैंक प्रशासन किसी प्राइवेट एजेंसी से एफआई करवाता है. आरोपी किसी भी तरह से सांठगांठ करके एफआई कंप्लीट करवा लेते. लोन मिलने के बाद आरोपी फोन स्विच ऑफ कर लेते. इस मामले में शोरूम कर्मचारी, बैंक कर्मचारी और एफआई करने वाली एजेंसी के कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है.