राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर से ट्रक चुराने वाले युवक को पुलिस ने दिल्ली में दबोचा - jaipur news

ट्रक चालक से पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि यह ट्रक राजस्थान के शाहपुरा इलाके से चोरी किया गया है. इसके बाद पुलिस ने चालक राशिद को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया है.

jaipur news, जयपुर से ट्रक चुोरी, rajasthan news, delhi crime news, एएसआई सुशील कुमार, वेस्ट डिस्ट्रिक्ट नारायणा पुलिस
ट्रक चुराने वाला युवक गिरफ्तार

By

Published : Feb 20, 2020, 8:57 PM IST

नई दिल्ली (जयपुर). वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की नारायणा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी के ट्रक सहित एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. रूटीन चेकिंग के दौरान शक के आधार पर राजस्थान नंबर के एक ट्रक को रोका गया. ट्रक ड्राइवर से कागजात दिखाने के लिए कहा गया पर ट्रक चालक कोई कागजात नहीं दिखा पाया.

जयपुर से ट्रक चुराने वाले युवक को पुलिस ने दिल्ली में दबोचा

देर रात चल रही थी चेकिंग-

डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित के अनुसार देर रात वाहन चेकिंग के दौरान एएसआई सुशील कुमार और कांस्टेबल अनुज, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के ऑफिसर के साथ नारायणा बस स्टैंड के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने शक के आधार पर राजस्थान नंबर के एक ट्रक को रोका और ट्रक ड्राइवर से कागजात दिखाने के लिए कहा, पर ट्रक चालक कोई कागजात नहीं दिखा पाया.

पढ़ेंः बजट 2020: शिक्षा विभाग का 85 प्रतिशत बजट वेतन भत्ते में, स्कूलों के विकास के लिए सिर्फ 5 करोड़ का ही Budget

राजस्थान पुलिस दी गई जानकारी-

ट्रक चालक से पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि यह ट्रक राजस्थान के शाहपुरा इलाके से चोरी किया गया है. इसके बाद पुलिस ने चालक राशिद को गिरफ्तार कर, ट्रक जब्त कर लिया. इसके बाद नारायणा पुलिस ने इसकी जानकारी राजस्थान पुलिस को दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details