राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

परिवहन मंत्री ने की प्रदेश के सभी आरटीओ अधिकारियों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग - प्रताप सिंह खाचरियावास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

कोरोना वायरस का संक्रमण देश और दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे संक्रमित मरीजों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं कोरोना वायरस के कहर के चलते प्रवासी अपने गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंच पा रहे हैं. जिसको लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शुक्रवार को प्रदेश के सभी आरटीओ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की और उन्हें दिशा निर्देश भी दिए.

जयपुर की खबर, राजस्थान की खबरें,. rajasthan news, jaipur news
परिवहन मंत्री ने की प्रदेश के सभी आरटीओ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

By

Published : May 1, 2020, 6:42 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस का संक्रमण देश और दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे संक्रमित मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. वहीं कोरोना वायरस के कहर के चलते प्रवासी अपने गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में परिवहन विभाग के द्वारा आमजन को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाने का जिम्मा भी उठाया जा रहा है. इसको लेकर आज परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने प्रदेश के सभी अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की.

परिवहन मंत्री ने की प्रदेश के सभी आरटीओ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

सभी प्रवासी मजदूरों को लाया जाएगा प्रदेश

इस दौरान प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस समय पूरे देश भर में लॉकडाउन जारी है. ऐसे में हमारे कई प्रवासी मजदूर राजस्थान से बाहर भी फंसे हुए हैं. खाचरियावास ने कहा कि उनको हम राजस्थान में लाएंगे. परिवहन मंत्री ने कहा कि मजदूरों को लाने के लिए केंद्र सरकार से हमने ट्रेन चलाने की मांग भी की है. जिसमें हजारों मजदूरों को एक साथ एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाया जा सकता है. इसमें केंद्र सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि इस समय केंद्र सरकार को इस समय प्रवासी मजदूरों की समस्याओं को देखते हुए उनकी मॉनिटरिंग करनी चाहिए. प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजना चाहिए.

केंद्र सरकार बनाए कंट्रोल रूम

खाचरियावास ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा एक कंट्रोल रूम बनाना चाहिए और उसकी मॉनिटरिंग सरकार को ही करनी चाहिए. खाचरियावास ने केंद्र सरकार से मांग की है कि सरकार को मजदूरों के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए और उनको उनके राज्यों में भी भेजना चाहिए.

यह भी पढ़ें-सरकार ने दी श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमति, शुरुआत आज से

खाचरियावास ने कहा कि हम राजस्थान से प्रवासी मजदूरों को उनके राज्य भेज रहे हैं. लेकिन दूसरे राज्यो की सरकार हमारे मजदूरों को परमिशन नहीं दे रही है. ऐसे में हमारी रोडवेज की बसे वहां से खाली ही दोबारा आ रही है. खाचरियावास ने कहा कि खाली बस कोई काम की नहीं है. ऐसे में दूसरी सरकारों को परमिशन देनी चाहिए. जिससे हम हमारे मजदूरों को राजस्थान ला सके. इसके लिए केंद्र सरकार को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी और राजस्थान के मजदूरों को वापस राजस्थान भेजना होगा.

24 घंटे होगी मॉनिटरिंग

खाचरियावास ने कहा कि केंद्र सरकार इस पूरे मामले पर 24 घंटे मॉनिटरिंग करेगी, तो सभी मजदूर अपने घर पहुंच जाएंगे. मंत्री ने कहा कि इसी संबंध में आज मैंने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की है. जिसमें सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हमारी रोडवेज व प्राइवेट बसें तैयार खड़ी है. उन्होंने कहा कि यदि कोई आपके पास, पास बनवाने आता है, तो उसे पास बना दीजिए.

मंत्री ने कहा कि सरकार में जो बस हैं वहीं बस बाहर जाए ऐसा जरूरी नहीं है, यदि कोई पांच या 10 लोग कोई बस के जरिए राज्य के बाहर जा रहे हैं, तो उनका भी पास परिवहन विभाग को बनाना होगा. खाचरियावास ने कहा कि इस समय आमजन को काफी परेशानी हो रही है. जिसको देखते हुए केंद्र सरकार को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details