जयपुर.परिवहन विभाग की ओर से करीब 2 साल पहले प्रदेश के सभी 12 RTO ऑफिस के अंतर्गत ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक का निर्माण करवाया गया था. लेकिन 2 साल से ज्यादा का समय बीतने पर भी ड्राइविंग ट्रैक को शुरू नहीं किया गया था.
इस संबंध में ईटीवी भारत की ओर से कई बार ड्राइविंग ट्रैक को लेकर खबर प्रकाशित की गई थी. जिसके बाद पुन: परिवहन विभाग ने प्रदेश के सभी 12 ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक को लेकर आदेश जारी किए है. साथ ही परिवहन विभाग ने सुचारू रूप से चलाने को लेकर भी बात कही.
बता दे ड्राइविंग ट्रैक के लिए परिवहन विभाग और स्मार्ट कंपनी के बीच एक कांटेक्ट भी हुआ था. ऐसे में जब 2 साल पहले स्मार्ट चिप कंपनी ने ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक को शुरू किया था, तब इसमें कई तरह की खामियां सामने आई थी. जिसके बाद परिवहन मंत्री ने स्मार्ट चिप कंपनी और ड्राइविंग ट्रैक दोनों को ही बंद कर दिया था. ऐसे में अब परिवहन आयुक्त रवि जैन की ओर से दोबारा प्रयास किए जा रहे हैं. वही ड्राइविंग ट्रैक को दोबारा से ट्रायल के लिए शुरू किया गया है.