जयपुर.प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. यहां सक्रमण भयानक रूप लेता जा रहा है. मौतों में तेजी आ रही है. प्रदेश में सोमवार को 49 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना मरीजों का कुल संख्या 2234 तक पहुंच गया है. साथ ही बीते 12 घंटों में प्रदेश में 4 और लोगों की मौत हुई है, जिससे मौत का कुल आंकड़ा 46 तक पहुंच गया है.
प्रदेश में कोरोना के नए मामले
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रदेश में अजमेर से एक, भीलवाड़ा से एक, झालावाड़ से 9, कोटा से 4, जोधपुर से 6, जयपुर से 19, जैसलमेर से 1 और टोंक से 8 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं, जयपुर में 4 और मरीजों की मौत हो गई है, जिससे मौत का कुल आंकड़ 46 तक पहुंच गया है.
पढ़ें-लॉकडाउन में बाहर बैठे लोगों को समझाने पहुंची पुलिस पर लाठियों और पत्थरों से हमला, मामला दर्ज
प्रदेश में कोरोना के कुल मामले
प्रदेश के 33 में से 28 जिले अबतक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं और कुल मरीजों का आंकड़ा 2234 पर पहुंच चुका है. जिसमें अजमेर से 124, अलवर से 7, बांसवाड़ा से 62, बाड़मेर से 2, भरतपुर से 110, भीलवाड़ा से 35, बीकानेर से 37, चूरू से 14, दौसा से 21, धौलपुर से 5, डूंगरपुर से 6, हनुमानगढ़ से 11, जयपुर से 827, जैसलमेर से 35, झालावाड़ से 39, झुंझुनू से 42, जोधपुर से 370, करौली से 3, कोटा से 162, नागौर से 113, पाली से 2, प्रतापगढ़ से 2, सवाई माधोपुर से 8, सीकर से 5, टोंक से 123, उदयपुर से 5, चित्तौड़गढ़ से 1 और राजसमंद से 1 मामला सामने आया है. इसके अतिरिक्त ईरान से लाए गए भारतीयों में से 61 लोग और इटली से 2 लोग अभी तक प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए हैं.
सैपलिंग के आंकड़े
प्रदेश में अब तक 82,942 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 75,670 सैंपल नेगेटिव आए हैं. 5,087 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. वहीं 629 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद 263 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अब तक प्रदेश में 41 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.