राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

TOP 10 @7PM: जानिए दिनभर आज क्या रहा खास - Todays 10 Big News

राजस्थान में आज दिन भर में क्या रही सुर्खियां, कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां लॉकडाउन के बीच जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

TOP ten news at 7pm, राजस्थान की दस बड़ी खबरें
राजस्थान की दस बड़ी खबरें

By

Published : May 2, 2020, 7:01 PM IST

राजस्थान में शनिवार को 54 नए कोरोना संक्रमित के मामले सामने आए हैं. वहीं तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है. वहीं अब तक कोरोना से कुल 65 लोगों की मौत हो गई है.

प्रदेश में 2 दिन में कोरोना संक्रमण के चलते 7 लोगों की जान गई है. जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 65 हो गया है.

कोटा में पढ़ रहे बिहार के 8000 छात्रों का रेस्क्यू किया जाएगा. बिहार और राजस्थान सरकार की सहमति से 3 से 6 मई तक कोटा से अलग-अलग कई ट्रेनें कोचिंग छात्रों को लेकर जाएगी.

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में यह संकेत दिए कि जून और जुलाई में स्थगित की गई परीक्षाएं आयोजित की जा सकती है.

कंटेंटमेंट जोन को छोड़कर प्रदेश में 4 मई से शर्त के अनुसार शराब की दुकानें खुल सकेंगी. लॉकडाउन के दौरान सरकार को हर महीने 1500 करोड़ के रेवेन्यू का नुकसान हो रहा था.

राजस्थान के पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने हाल ही में अपनी 52वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजित किया था. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना देखने को मिली है.

कोटा में एक सिटी बस में आशा सहयोगिनियों ने एक महिला का प्रसव बस करवाया और महिला ने बेटी को जन्म दिया. जिसके बाद उसे जेके लोन अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

जोधपुर में मरीजों के ठीक होने का औसत देश के औसत से कहीं अधिक है. पूरे देश में जहां अब तक करीब 25 फीसदी रोगी ठीक हो रहे हैं. वहीं, जोधपुर में ये आंकड़ा एक तिहाई पहुंच गया है.

लॉकडाउन के दौरान चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही है. सीकर में शनिवार को एक ही दिन में दो जगह से चोरी की वरदात सामने आई है.

जयपुर के सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के चलते क्षेत्र में लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित होने का फायदा भूमाफिया उठा रहे हैं. विभिन्न प्लॉट पर और चारदीवारी को तोड़कर भू-माफिया कब्जा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details