राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

TOP NEWS : देखें प्रदेश में दिनभर की बड़ी खबरें

देखिए राजस्थान की आज की बड़ी खबरें, फटाफट अंदाज में. प्रदेश में हुई हर हलचल पर सरसरी निगाहों से अपडेट. ईटीवी भारत की पहल, चाहे राजनीति हो या हो कोरोना का प्रकोप, हर खबर पहुंचाए आप तक.

By

Published : Apr 7, 2020, 9:08 PM IST

TOP NEWS
TOP NEWS

  • भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है...देशभर में करीब 4780 से ज्यादा लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है...वहीं आंकड़ों के अनुसार 124 लोगों की मौत हो चुकी है.. वहीं सबसे ज्यादा मामले आज महाराष्ट्र से सामने आए...जहां एक दिन में 100 नए रोगी मिले...वहीं 600 लोग संक्रमित पाए गए.
    TOP NEWS
  • राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है...प्रदेश में मंगलवार को 27 नए मामले आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 328 हो गई है...वहीं, इस बीमारी से राजस्थान में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है...
  • सतीश पूनिया ने प्रदेश सरकार पर लगाया तुष्टीकरण का आरोप...ट्वीट कर पूनिया ने लिखा कि कोरोना पर राज्य सरकार एक तरफ सामुदायिक संक्रमण रोकने के लिए मरीज को सब प्रकार की पहचान बताने के लिए प्रेरित कर रही है...वहीं तुष्टीकरण करके राज्य सरकार ने गुपचुप तबलीगी शब्द ही हटा दिया है...
  • सीएम अशोक गहलोत आज ज़ूम के जरिए देश भर की मीडिया से रूबरू हुए...कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर तबलीगी जमात को जिम्मेदार बताने पर मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से करवाने की मांग की है.. साथ ही सीएम गहलोत ने एक बार फिर केंद्र सरकार से जीएसटी के पेट प्रदेशों को मिलने वाली राशि के साथ कोरोना से निपटने के सभी राज्यों को विशेष आर्थिक पैकेज की मांग को दोहराया
  • जयपुर में कोरोना पॉजिटिव के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को सरकार ने गंभीरता से लिया है...प्रदेश सरकार ने जयपुर शहर की कमान ऊर्जा विभाग में प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा को देते हुए उन्हें जयपुर शहर का नोडल अधिकारी बनाया है...शर्मा जिला कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर और चिकित्सा विभाग के बीच समन्वय स्थापित कर कोरोना की रोकथाम का काम करेंगे...
  • कोरोना को देखते हुए राजस्थान आवासन मंडल ने अपने ग्राहकों को राहत देने का फैसला लिया है। मंडल ने आदेश जारी कर नीलामी, खुली बिक्री, किराया क्रय पद्धति के तहत विक्रय की गई सभी प्रकार की संपत्तियों की राशि और मासिक किश्तों में जमा करने की समय अवधि को बढ़ा दिया है... लॉक डाउन के मद्देनजर अप्रैल 2020 की मासिक किश्त जमा कराने की अंतिम तिथि भी 30 अप्रैल की गई है।
  • कोरोना वायरस के इस गहन संकट में पूरा देश एक साथ खड़ा नजर आ रहा है. हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने मिलकर एक गाना 'मुस्कुराएगा इंडिया' बनाया है. जिसकी तारीफ अब पीएम नरेंद्र मोदी ने की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म इंडस्ट्री की इस सकारात्मक पहल की सराहना करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर गाने को शेयर किया है.
  • झुंझुनूं जिले के छावसरी गांव के छत्रपाल सिंह जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में शहीद हो गए...जिनका मंगलवार को उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया...इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे और सभी ने भारत माता के जयकारे लगाए...
  • रेलवे प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए आवश्यक सामग्री के परिवहन के लिए जयपुर- बीकानेर- जोधपुर -अजमेर- जयपुर पार्सल स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है...पार्सल स्पेशल रेल सेवा का संचालन 7 अप्रैल से 14 अप्रैल तक किया जाएगा...

ABOUT THE AUTHOR

...view details