राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - india top 10 news

राजस्थान और देशभर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव. न्यूज टुडे में जानिए वो खबरें जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

Jaipur Hindi News, jaipur news
आज की बड़ी सुर्खियां

By

Published : Oct 21, 2020, 7:08 AM IST

Updated : Oct 21, 2020, 7:26 AM IST

उदयपुर के लक्ष्मी विलास होटल विनिवेश मामले की सुनवाई से जज ने किया इनकार, हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

उदयपुर के लक्ष्मी विलास होटल विनिवेश मामला

उदयपुर के बहुचर्चित लक्ष्मी विलास पैलेस होटल के विनिवेश मामले में सोमवार को राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं हो पाई. न्यायाधीश पीएस भाटी ने इस मामले को सुनने से इनकार कर दिया. उन्होंने मामले में सुनवाई की अगली तारीख आज यानी 21 अक्टूबर तय की है.

आज की बड़ी सुर्खियां

PSC Deputy Commandant Exam 2020 Answer Key: आंसर की जारी, आज दर्ज करा सकते हैं ऑब्जेक्शन

आज दर्ज करा सकते हैं ऑब्जेक्शन

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने डेप्यूटी कमांडेंट (उप समादेष्टा) परीक्षा 2020 की 'आंसर की' जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट, rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं.

आज जयपुर में 108 एंबुलेंस कर्मचारियों का कार्य बाहिष्कार

108 एंबुलेंस कर्मचारियों का कार्य बाहिष्कार

राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी के बैनर तले आज जयपुर में कार्य बाहिष्कार की घोषणा की गई है. दरअसल 108 एंबुलेंस कर्मचारियों के वेतन में 20 फीसदी बढ़ोतरी के आदेश हाईकोर्ट दे चुका. बावजूद इसके अभी तक समझौते के तहत वेतन नहीं बढ़ाया गया.

सीकर के लिए आज से चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

सीकर के लिए आज से चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

फेस्टिवल सीजन में आज से गंगानगर से बांद्रा के लिए ट्रेन को मंजूरी दी गई है. ट्रेन सीकर भी रुकेगी. ट्रैक पर गाड़ी संख्या 0 97080 9707 और 0 97080 9708 का संचालन किया जाएगा. यह गाड़ी वाया अहमदाबाद होकर बांद्रा पहुंचेगी.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की आज बिहार के जमुई में रैली

सीएम योगी आदित्यनाथ की आज बिहार के जमुई में रैली

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान मंगलवार को कैमूर के रामगढ़, अरवल और काराकाट में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद आज वह तरारी, पालीगंज और जमुई में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे. यह जानकारी राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रभारी संजय मयूख ने दी है.

कृषि बिजली कनेक्शन के ज्यादा लोड को नियमित करने के लिए आज लगेंगे शिविर

कृषि बिजली कनेक्शन

जयपुर डिस्कॉम प्रदेश के 12 जिलों में कृषि बिजली कनेक्शनों के ज्यादा लोड को नियमित करने के लिए आज स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना के शिविर लगाएगा. ये शिविर हर एईएन (सब डिवीजन) दफ्तर में लगाया जाएगा.

आज अलवर आएगी पूजा एक्सप्रेस

आज अलवर आएगी पूजा एक्सप्रेस

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए पूजा एक्सप्रेस फिर चलाने का फैसला किया है. अब जम्मूतवी-अजमेर के बीच चलने वाली पूजा एक्सप्रेस को फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के नाम से चलाया जाएगा. यह ट्रेन 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन जम्मूतवी से शाम 6.10 बजे चलकर अगले दिन सुबह 7.13 बजे अलवर और दोपहर 12.20 बजे अजमेर पहुंचेगी.

चिराग पासवान आज से करेंगे चुनाव अभियान की शुरुआत

चिराग पासवान आज से करेंगे चुनाव अभियान की शुरुआत

लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान आज से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत कर सकते हैं. पिता राम विलास पासवान के निधन के बाद शोकाकुल चिराग के सा‍मने परिवार को संबल देने के साथ ही पार्टी प्रत्‍याशियों के चयन और चुनाव प्रचार को गति देने की भी चुनौती है.

महंगाई भत्‍ते DA में वृद्धि पर आज फैसला संभव

महंगाई भत्‍ते DA में वृद्धि पर आज फैसला संभव

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यह बहुत आवश्‍यक खबर है. यह इसलिए जरूरी है क्‍योंकि यह डीए DA महंगाई भत्‍ते से जुड़ी है. सब कुछ ठीक रहा तो केंद्रीय कर्मचारियों को भविष्‍य में अच्‍छा खास महंगाई भत्‍ता मिलने का रास्‍ता साफ हो जाएगा.

फेस्टिवल सीजन के मद्देनजर आज से चलेगी चंडीगढ़-पाटिलपुत्र स्पेशल ट्रेन

आज से चलेगी चंडीगढ़-पाटिलपुत्र स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने फेस्टिवल सीजन के मद्देनजर चंडीगढ़ स्टेशन से उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए दूसरी ट्रेन आज से चलाने का फैसला लिया है. यह स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर तक चलाई जाएगी. अंबाला मंडल के डीआरएम गुरिंदर मोहन ने बताया कि गाड़ी संख्या 03256 चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन 22 अक्टूबर से चलेगी. यह सप्ताह में सोमवार और वीरवार को रात 9:30 बजे रवाना होगी.

Last Updated : Oct 21, 2020, 7:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details