राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

राजस्थान और देशभर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव. न्यूज टूडे में जानिए वो खबरें जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें.

etv bharat hindi news, jaipur news
आज की बड़ी सुर्खियां

By

Published : Sep 6, 2020, 7:01 AM IST

  • आज से जयपुर से अलवर, जोधपुर और लोहारू के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
    आज की बड़ी सुर्खियां

रेलवे ने नीट और जेईई एग्जाम को देखते हुए जयपुर से तीन अलग अलग शहरों के लिए ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. हालांकि इन ट्रेनों में कोई भी रिजर्वेशन करवाकर यात्रा कर सकता है.

इन स्थानों के लिए स्पेशल ट्रेनें
  • एनडीए की परीक्षा आज

संघ लोक सेवा आयोग की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की परीक्षा आज रांची के 47 केंद्रों में आयोजित की जा रही है. पहली पाली की परीक्षा 10 से 12 बजे और दूसरी पाली की 2 से 4:30 बजे तक होगी.

एनडीए की परीक्षा आज
  • आज जेडीयू की वर्चुअल रैली

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ जनता दल-युनाइटेड ने भी अब वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर आम लोगों से संपर्क करने की तैयारी कर ली है.

जेडीयू की वर्चुअल रैली
  • आज से खुल जाएगा हजरत निजामुद्दीन दरगाह

अनलॉक की गाइडलाइंस के साथ ही देश में धीरे-धीरे सभी चीजे खुलने लगीं है. साथ ही सरकार ने धार्मिक स्थलों को भी खोलने की इजाजत दे दी है.

खुल जायेगा हजरत निजामुद्दीन दरगाह
  • DU के लिए आज से एंट्रेंस टेस्ट

एनटीए यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज से दिल्ली यूनिवर्सिटी का एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन कराएगा. 6 सितंबर से 11 सितंबर तक होने वाली इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से डीयू के यूजी, पीजी, एमफिल और पीएचडी कार्यक्रम में दाखिले दिया जाता है.

आज से एंट्रेंस टेस्ट
  • झारखंड के कई इलाकों में हो सकती है बारिश

झारखंड के कई इलाकों में रूक-रूककर बारिश जारी है. मौसम विभाग ने राज्य के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है.

झारखंड में हो सकती हैं बारिश
  • आज छात्रों के लिए चलेगी 6 प्रतियोगी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें

यूपीएससी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजित होने पर रेलवे ने परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. पांच सितंबर को पठानकोट-चंडीगढ़, दिल्ली-चंडीगढ़, गुरदासपुर-चंडीगढ़, फरीदकोट-चंडीगढ़, फाजिल्का-चंडीगढ़, भिवानी-चंडीगढ़, सिरसा-चंडीगढ़ के बीच विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.

प्रतियोगी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें
  • बिहार में आज तक बढ़ा Lockdown

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने राज्य में 6 सितंबर तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है.

बिहार में लॉकडाउन
  • इंदौर से आज चलेगी जबलपुर के लिए विशेष ट्रेन

यहां से जबलपुर के लिए लॉकडाउन के बाद पहली विशेष ट्रेन 6 सितंबर से शुरू होगी. 5 सितंबर को जबलपुर से इंदौर के लिए पहली ट्रेन रवाना होगी जो सुबह 9:55 बजे इंदौर आएगी.

इंदौर-जबलपुर विशेष ट्रेन
  • आज से डेंगू के खिलाफ दिल्ली सरकार का अभियान

कोरोना संकट के बीच मौसम में बदलाव के चलते अन्य बीमारियां फैलने का भी खतरा है. जिसे देखते हुए दिल्ली सरकार रविवार, 6 सितंबर से डेंगू के खिलाफ ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट, हर रविवार डेंगू पर वार अभियान की शुरूआत करेगी.

दिल्ली सरकार का अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details