राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में शुरू होगी नवजात सुरक्षा योजना, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने की घोषणा - Jaipur News

जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में 3 दिवसीय नेशनल कंगारू मदर केयर कॉन्फ्रेंस का रविवार को समापन हो गया. समापन समारोह में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में शिशु मृत्यु दर में कमी लाने को लेकर राजस्थान सरकार की ओर से नवजात सुरक्षा योजना शुरू की जाएगी.

नेशनल कंगारू मदर केयर कॉन्फ्रेंस, Raghu Sharma News
3 दिवसीय नेशनल कंगारू मदर केयर कॉन्फ्रेंस का समापन

By

Published : Feb 9, 2020, 4:35 PM IST

जयपुर. प्रदेश में शिशु मृत्यु दर में कमी लाने को लेकर राजस्थान सरकार की ओर से नवजात सुरक्षा योजना शुरू की जाएगी. इसकी घोषणा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने की है. राजधानी के जेके लोन अस्पताल और एसएमएस मेडिकल कॉलेज की ओर से आयोजित एक कॉन्फ्रेंस के समापन समारोह में चिकित्सा मंत्री ने नवजात सुरक्षा योजना शुरू करने की बात कही.

पढ़ें- बजट से आस : जयपुरवासियों की सरकार से क्या हैं उम्मीदें...जानिए

दरअसल, राजधानी के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में नेशनल कंगारू मदर केयर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था. जहां जेके लोन अस्पताल, एसएमएस मेडिकल कॉलेज, यूनिसेफ और केएमसी फाउंडेशन की ओर से राष्ट्रीय स्तर की 3 दिवसीय कार्यशाला के समापन समारोह में रविवार को चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा पहुंचे.

राजस्थान में शुरू होगी नवजात सुरक्षा योजना

इस दौरान रघु शर्मा ने कहा कि इस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कंगारू मदर केयर के बारे में संपूर्ण प्रशिक्षण और जानकारी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि कंगारू केयर कम वजन और प्रीमेच्योर नवजात बच्चों को बचाने में अत्यधिक कारगर साबित हो रहा है. शर्मा ने कहा कि कंगारू केयर को प्रदेश के हर कोने तक पहुंचाने के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से मास्टर्स ट्रेनर तैयार किए गए हैं.

पढ़ें- चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने दी लोगों को दो नए 'जनता क्लीनिक' की सौगात

मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि ये मास्टर ट्रेनर प्रीमेच्योर नवजात को किस तरह कंगारू केयर दिया जाए, इस बारे में जानकारी देंगे. उन्होंने कहा कि कंगारू केयर को प्रदेश के निरोगी राजस्थान अभियान से भी जोड़ा जाएगा. वहीं, जयपुर में आयोजित हुई इस कॉन्फ्रेंस में देश से आए 300 से अधिक शिशु रोग विशेषज्ञ और नर्सिंग कर्मियों ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details