सवाई माधोपुर/जयपुर. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दीपावली की छुट्टियों में रणथंभौर टाइगर सफारी का लुत्फ उठा रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने परिवार के लोगों के साथ रणथंभौर पहुंचे हैं. जानकार सूत्रों की मानें तो पिछले 2 दिन से ज्योतिरादित्य सिंधिया रणथंभौर में ही एक फाइव स्टार होटल में रुके हुए हैं.
सिंधिया दीपावली की छुट्टियों पर रणथंभौर आए हुए हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया रणथंभौर टाइगर रिजर्व में अलग-अलग जोन में सफारी का आनंद लेते हुए नजर आए. रणथंभौर में टाइगर सफारी का लुत्फ उठाते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया की एक फोटो सामने आई है. जिसमें खुली जिप्सी पर सवार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया टाइगर को देखकर तस्वीरों को कैद करते नजर आ रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 2 दिन से रणथंभौर में विजिट कर रहे हैं हालांकि अभी तक उनके वापस मध्य प्रदेश जाने के कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं है. बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश से आते हैं, पहले कांग्रेस पार्टी में एक बड़े नेता थे. लेकिन कुछ समय पहले उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. बीजेपी में आने के बाद मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री बन गए.