जयपुर.एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसओजी ने गुजरात के अहमदाबाद से 3 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए शातिर ठगों ने विदेशी महिलाओं के नाम से फर्जी ईमेल आईडी बनाकर राजधानी जयपुर के एक व्यापारी को दो अलग-अलग कंपनियों का सप्लायर बनाने का झांसा दिया था. साथ ही प्रोसेसिंग फीस के नाम पर व्यापारी से करोड़ों रुपए की राशि ठग ली गई.
बता दें कि ठगी का अहसास होने पर पीड़ित व्यापारी की ओर से स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) में इसकी एक शिकायत दर्ज की गई. एसओजी की ओर से इस पूरे प्रकरण में गहन अनुसंधान करने के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया कि विदेशी महिलाओं के नाम से जो ईमेल आईडी बनाई गई है वह पूरी तरह से फर्जी है. इस पर एसओजी की साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने गहन पड़ताल करते हुए ठगों का पता लगाया.