जयपुर.कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने आंदोलन कर रहे विद्यार्थियों की मांग के चलते तीन शिक्षकों को वहां से हटाकर पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में रखा है. हालांकि, विद्यार्थियों ने यह कहते हुए अभी आंदोलन खत्म करने से मना कर दिया है कि उन्हें लिखित में यह आश्वासन दिया जाए कि इन शिक्षकों को दोबारा राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स में नहीं लगाया जाएगा.
बता दें कि विद्यार्थिओं का कहना है कि ये तीनों शिक्षक उनके विषय से जुड़े नहीं है. इसलिए उन्हें यहां लगाए जाने के बाद से ही विवाद चल रहा था और विद्यार्थियों ने पहले कक्षाओं का और फिर प्रैक्टिकल परीक्षा का बहिष्कार कर दिया था. दूसरी ओर कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय की ओर से राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स सात अधिकारियों को प्रायोगिक परीक्षा के लिए बतौर वीक्षक लगाया गया है.