जयपुर. करधनी थाना इलाके में एक 8 वर्षीय किशोरी को चॉकलेट दिलाने के नाम पर कमलेश नागर नाम के व्यक्ति पर दुष्कर्म करने का आरोप है. पीड़ित किशोरी के पिता ने करधनी थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करवाया है. शिकायत में बताया गया है कि आरोपी ने चॉकलेट दिलाने के नाम पर किशोरी से दुष्कर्म (rape with minor in Jaipur) किया और उसकी अश्लील वीडियो बना ली.
आरोपी ने कमलेश नागर नाम के व्यक्ति ने 8 साल की किशोरी को चॉकलेट दिलाने का झांसा देकर अपने साथ लेकर गया था. आरोपी ने अपने कमरे में ले जाकर किशोरी के साथ अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी. जब किशोरी ने इसका विरोध किया और चिल्लाने लगी तो आरोपी ने किशोरी का मुंह बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो और फोटो बना लिए. किसी से कुछ भी कहने पर अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी की. नाबालिग ने परिजनों को पूरी कहानी बताई. जिसके बाद अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
फेसबुक पर दोस्ती...शादी का झांसा देकर दुष्कर्म
दुष्कर्म का दूसरा मामला सांगानेर थाने इलाके का है. 19 साल की युवती से फेसबुक पर दोस्ती कर शादी का झांसा देकर आरोपी ने पहले बुलाया और फिर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी का नाम अरनव पाल बताया जा रहा है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि पीड़िता की फेसबुक पर दिल्ली के रहने वाले अरनव पाल से दोस्ती हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच में व्हाट्सएप पर चैट के जरिए बातचीत होने लगी और फिर दोनों फोन पर भी बात करने लगे.
यह भी पढ़ें.जयपुर बिजनेसमैन गोलीकांड : प्यार एक तरफा नहीं था, शेफाली भी चोरी-छिपे मिलती थी मुंबई के डॉन से
अरनव ने पीड़िता को शादी करने का झांसा दिया और मिलने के लिए जयपुर के प्रतापनगर स्थित एक होटल में बुलाया. यहां आरोपी ने शादी झांसा देकर दुष्कर्म जैसी वारदात को अंजाम. दिल्ली पहुंचने के बाद अरवन ने शादी करने से इंकार कर दिया.
जबरन घर में घुसकर दुष्कर्म की वारदात