जयपुर. राजस्थान में जयपुर शहर के 33 मंडलों के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों और कार्यालयों पर तख्तियां दिखाकर प्रदर्शन किया. हाल ही में जयपुर शहर के रामगंज इलाके में समुदाय विशेष के धर्मगुरु हाजी रफत के जनाजे में हजारों की संख्या में आई भीड़ ने लॉकडाउन नियमों की धज्जियां उड़ाई. इस जनाजे में राजस्थान पुलिस की मौजूदगी में जमकर कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन किया गया.
भाजपा शहर अध्यक्ष राघव शर्मा के नेतृत्व में सभी 33 मंडल कार्यकर्ताओ के अलावा पार्षद चेयरमैन और वार्ड के कार्यकर्ताओं ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया. भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के द्वारा तुष्टिकरण की नीति चरम पर है. जहां एक ओर कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर अन्य धर्म संप्रदायों के लोगों के साथ सख्त कार्रवाई होती है, वहीं कांग्रेस के स्थानीय विधायकों की मौजूदगी में समुदाय विशेष के लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करते. तब उन पर सरकार कार्रवाई क्यों नहीं करती. यह पूरी तरह से गलत है.
पढ़ें :समाजसेवी हाजी रफत के जनाजे में शामिल हुए हजारों लोग, भाजपा ने गहलोत सरकार पर लगाया तुष्टीकरण का आरोप