राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सैनी समाज की ओर से परिचय सम्मेलन आयोजित, 65 युवक-युवतियों का रजिस्ट्रेशन - माली सैनी समाज

जयपुर में 27वें सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए सैनी समाज की ओर से तृतीय विवाह परिचय सम्मेलन का आयोजन हुआ. इसेक माध्यम से 20 से ज्यादा युवक-युवतियां परिणय सूत्र में बधेंगे. सैनी समाज का मकसद है समाज मे फिजूल खर्ची, दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी कुरीतियों को रोकना है.

तृतीय विवाह परिचय सम्मेलन,  3rd marriage introduction conference,  जयपुर में विवाह परिचय सम्मेलन,  Marriage Introduction Conference in Jaipur
तृतीय विवाह परिचय सम्मेलन का आयोजन

By

Published : Jan 5, 2020, 9:18 PM IST

जयपुर.प्रदेश के नायला हाउस में तृतीय विवाह परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया. यह आयोजन जिला सैनी समाज संस्थान कि ओर से किया गया. जिसमें जयपुर जिले सहित आसपास के जिलों के कई युवक-युवतियों ने भाग लिया. यह जोड़े सामूहिक विवाह के लिए चयनित किए गए. परिचय सम्मेलन में युवक-युवतियों ने अपने बारे में विस्तार से जानकारी साझा की. जिसके बाद आगामी 25 फरवरी को 27वें सामूहिक विवाह सम्मेलन में ये जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे.

तृतीय विवाह परिचय सम्मेलन का आयोजन
इस मौके पर समाज के अध्यक्ष रोशन सैनी और संयोजक ओम राजोरिया ने बताया कि, 27 वें सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए तीन परिचय सम्मेलन आयोजित हुए. इसमें कई युवक-युवतियों का पंजीयन हुआ, जिनको जोड़ों के रूप में चयन किया. उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य समाज में फिजूल खर्ची, दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी कुरीतियों को रोकना है. साथ ही समाज को एक दिशा देना है कि शादियों में अपार धन खर्च करने से बचे और जो समाज मे गरीब परिवार की बेटी है. उसके विवाह के लिए समाज ने ये बीड़ा उठाया है.

पढ़ेंःजयपुर में फिल्म की शूटिंग कर रहे टाइगर श्रॉफ और रितेश देशमुख, परकोटे की छतों पर लगा लोगों का जमावड़ा

बता दें कि तृतीय परिचय सम्मेलन में 65 युवक-युवतियों के पंजीकरण हुए. जिसमें रविवार को 20 के करीब जोड़े बने. जो 25 फरवरी को 27वें सामूहिक विवाह सम्मेलन परिणय सूत्र में बंधेंगे. जयपुर जिला माली सैनी समाज का लक्ष्य है कि गरीब बच्चियों की शादी उसी प्रकार से हो जैसे अन्य बेटियों की शादी होती है. जैसा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री की 'कन्या पढ़ाओ-बेटी बचाओ' की पहल है उसी को लेकर सम्मेलन में निशुल्क बेटियों का पढ़ाई से लेकर विवाह तक का खर्चा समाज उठाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details