जयपुर.राजधानी की श्याम नगर थाना पुलिस द्वारा हाईटेक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए जिन चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया, उसी गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करने जयपुर पुलिस पिलानी पहुंची. जयपुर पुलिस जब पिलानी में चोरों के आवास पर पहुंची तो वहां आलीशान कोठी पर ताला लगा हुआ मिला. पुलिस द्वारा जब जानकारी जुटाई गई और पिलानी पुलिस से संपर्क साधा गया, तो इस बात का खुलासा हुआ कि जिस चोर की तलाश में जयपुर पुलिस पिलानी पहुंची है. वह चोर दुष्कर्म के प्रकरण में गिरफ्तार होकर जेल में सजा काट रहा है. अब पुलिस जेल से प्रोडक्शन वारंट पर आरोपी को गिरफ्तार कर जयपुर लाने की तैयारी कर रही है.
दरअसल शुक्रवार को राजधानी की श्याम नगर थाना पुलिस ने एक ऐसे हाईटेक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया था, जो केवल उन्हीं आलीशान मकानों और फ्लैट को निशाना बनाया करते हैं, जहां पर एसी लगा हुआ होता और जो पॉश इलाके में होते हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंग के सरगना सतपाल सिंह फौजी सहित तीन सगे भाई बहन आकाश शर्मा, सूर्यकांत शर्मा और कंचन शर्मा को गिरफ्तार किया था. आरोपियों से हुई प्राथमिक पूछताछ में यह बात सामने आई थी कि उनकी गैंग में सतपाल का मामेरा भाई परमेंदरिया और एक अन्य साथी संजय जांगिड़ भी शामिल है.