जयपुर.प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. प्रदेश के ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 40 से 45 डिग्री के बीच में ही दर्ज किया गया है. बीती रात राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में तेज धूल भरी आंधी और हल्की से मध्यम बारिश हुई थी. जिसके बाद रात के तापमान में गिरावट देखने को मिली थी. वहीं सुबह से ही सूरज के तीखे तेवर से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और प्रदेश में दिन का तापमान लगातार बढ़ रहा है.
बीती रात राजधानी जयपुर में आए आंधी तूफान और बारिश की वजह से तापमान में 1.5 डिग्री की गिरावट हुई थी. जिससे जयपुर का तापमान गिरकर 43 डिग्री पर आ गया. वहीं अजमेर के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. अजमेर में दिन का तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि प्रदेश में सबसे न्यूनतम दिन का तापमान केवल उदयपुर में देखा गया.
उदयपुर में 40 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार उदयपुर के दिन के तापमान में 1.5 डिग्री की गिरावट हुई है. उदयपुर का दिन का तापमान 35.5 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं प्रदेश में सर्वाधिक तापमान तापमान पिलानी में दर्ज किया गया. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को पिलानी में दिन का तापमान 44 .9 डिग्री दर्ज किया गया. पिलानी के दिन के तापमान में 4.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है.