राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में दिन का तापमान 45 डिग्री, 23 जून से होगी मानसून की एंट्री - जयपुर मौसम न्यूज

राजस्थान के तापमान में लगातार उतार चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. बीती रात राजधानी सहित कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई थी, जिससे तापमान में कुछ गिरावट आई थी, लेकिन सुबह से ही सूरज के तीखे तेवर की वजह से तापमान फिर बढ़ गया. प्रदेश के ज्यादातर शहरों में 40 से 45 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

Rajasthan Temperature, Rajasthan Weather News
प्रदेश में दिन का तापमान 45 डिग्री

By

Published : Jun 20, 2020, 8:39 PM IST

जयपुर.प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. प्रदेश के ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 40 से 45 डिग्री के बीच में ही दर्ज किया गया है. बीती रात राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में तेज धूल भरी आंधी और हल्की से मध्यम बारिश हुई थी. जिसके बाद रात के तापमान में गिरावट देखने को मिली थी. वहीं सुबह से ही सूरज के तीखे तेवर से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और प्रदेश में दिन का तापमान लगातार बढ़ रहा है.

प्रदेश में दिन का तापमान 45 डिग्री

बीती रात राजधानी जयपुर में आए आंधी तूफान और बारिश की वजह से तापमान में 1.5 डिग्री की गिरावट हुई थी. जिससे जयपुर का तापमान गिरकर 43 डिग्री पर आ गया. वहीं अजमेर के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. अजमेर में दिन का तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि प्रदेश में सबसे न्यूनतम दिन का तापमान केवल उदयपुर में देखा गया.

पढ़ें-सर्दी, बरसात के बाद अब कोरोना से पान की फसल चौपट, पाकिस्तान तक सप्लाई होने वाला खेतों में ही तोड़ रहा दम!

उदयपुर में 40 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार उदयपुर के दिन के तापमान में 1.5 डिग्री की गिरावट हुई है. उदयपुर का दिन का तापमान 35.5 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं प्रदेश में सर्वाधिक तापमान तापमान पिलानी में दर्ज किया गया. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को पिलानी में दिन का तापमान 44 .9 डिग्री दर्ज किया गया. पिलानी के दिन के तापमान में 4.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है.

24 जून को होगी मानसून की एंट्री

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून की एंट्री 20 जून को होनी थी. लेकिन अब मानसून 3 से 4 दिन आगे खिसक गया है. ऐसे में अब राजस्थान में मानसून की एंट्री 23 या 24 जून को होगी. विभाग का मानना है कि प्रदेश में मानसून की विदाई 28 सितंबर के बाद होगी. विभाग ने इस बार प्रदेश में सामान्य से 7 फीसद ज्यादा बारिश होने का अनुमान भी जताया है. बता दें कि 2019 में मानसून ने 2 जुलाई को दस्तक दी थी और कुल 747.24 मिलीमीटर बारिश हुई थी. जो कि सामान्य से 227 मिलीमीटर ज्यादा थी.

मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी की चेतावनी

राजस्थान प्रदेश के मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. जिसके अंतर्गत प्रदेश 23 जून तक अलवर, अजमेर, भीलवाड़ा, भरतपुर, झुंझुनू, जयपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, सीकर, टोंक, करौली, सवाई माधोपुर, जिले में येलो अलर्ट और 24 जून को कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा, बूंदी, बारां, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, सिरोही और बांसवाड़ा में भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details