राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजधानी में लगातार बढ़ रहीं सूने मकानों में चोरी की वारदातें, बचने के लिए अपनाएं ये Tips - जयपुर हिंदी न्यूज

चोरों के लिए सबसे आसान टॉरगेट सूना मकान होता है. यहां ना कोई रोकटोक और ना ही कोई देखने वाला होता है. इसी का फायदा उठाकर इन दिनों जयपुर में ऐसी गैंग सक्रिय हैं, ​जो सूने मकानों में चोरी करती हैं. हालांकि अगर कुछ सावधानी और सुरक्षात्मक कदम उठाए जाएं, तो काफी हद तक चोरी की वारदात से बचा जा सकता है.

Theft in deserted house
Theft in deserted house

By

Published : Nov 21, 2021, 9:56 PM IST

जयपुर. शादियों का सीजन शुरू होने के साथ ही राजधानी में सूने मकानों में चोरी और नकबजनी की वारदातों में तेजी से इजाफा हुआ है. जयपुर में रोजाना तकरीबन एक दर्जन सूने मकानों को निशाना बनाया जा रहा है. चोरी में कीमती सामान और नकदी से लोग हाथ धो रहे हैं.

पुलिस भी शादी के सीजन में बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर काफी चिंतित है. जिसके चलते पुलिस के आला अधिकारियों ने तमाम बीट कांस्टेबल को इलाके में रात्रि गश्त बढ़ाने और अन्य आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. अनेक वारदातों के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगे हैं. इन फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

रैकी करने के बाद दिया जा रहा चोरी की वारदातों को अंजाम

राजधानी में सक्रिय विभिन्न गैंग के शातिर चोर दोपहर में राजधानी के पॉश इलाकों में सूने मकानों की रैकी करने के बाद रात को चोरी व नकबजनी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. गैंग के शातिर बदमाश ना केवल पॉश इलाके बल्कि राजधानी के बाहरी इलाकों में भी सूने मकानों को लगातार अपना निशाना बनाने में लगे हुए हैं. झोटवाड़ा, वैशाली नगर, मानसरोवर, शिप्रापथ, आमेर, प्रतापनगर, सांगानेर, विद्याधर नगर सहित विभिन्न थाना इलाकों में चोरी की वारदातों में इजाफा देखने को मिला है. शादियों के सीजन के चलते लोग पूरे परिवार के साथ समारोह में शामिल होने के लिए मकान को सूना छोड़कर दूसरे शहर जा रहे हैं. जिसका फायदा चोर उठा रहे हैं.

पढ़ें:दिनदहाड़े चोरी : घर में नहीं था कोई...मौका देख सोने के जेवरात ले चपंत हुए चोर, जल्दबाजी में छोड़ गए चांदी के आभूषण

मकान सूना छोड़ने से पहले उठाएं ये कदम

वैसे तो कहा जाता है कि चोरों के लिए कोई ताला इजाद नहीं हुआ है. लेकिन अगर थोड़ी सी सावधानी बरती जाए, तो बहुत हद तक चोरी की घटनाओं से बचा जा सकता है. मकान सूना छोड़कर जाने से पहले अखबार वाले को मकान में अखबार ना डालने के लिए कह कर जाएं और साथ ही आस पड़ोस में रहने वाले लोगों को बाहर जाने की जानकारी दें. मकान के पोर्च में पड़े अखबारों के ढेर को देखकर चोरों को मकान के सूने होने का पता लग जाता है और फिर वे आसानी से उस मकान को अपना निशाना बनाते हैं.

पढ़ें:एक झटके में उजड़ गई दुनिया, भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत...दो गंभीर

यदि मकान में कीमती सामान छोड़कर जा रहे हैं तो फिर मकान की सुरक्षा के लिए विभिन्न रजिस्टर्ड सिक्योरिटी कंपनी से गार्ड को हायर कर घर की सुरक्षा में तैनात करें. इसके साथ ही घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं और उसकी लाइव कवरेज का एक्सेस अपने मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर लें. मकान सूना छोड़कर जाने की जानकारी संबंधित थाने पर या बीट कांस्टेबल को देकर जाएं. जिससे पुलिस गश्ती दल उस एरिया में अपनी गश्त को बढ़ा सके. इसके साथ ही मकान सूना छोड़कर जाने से पहले मकान में रखे कीमती आभूषण, नकदी व अन्य सामान बैंक लॉकर में या फिर अपने किसी परिचित के पास सुरक्षित रख कर जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details