राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर वासियों को करना पड़ेगा डायवर्जन का सामना...जानें क्यों - स्मार्ट सिटी

स्मार्ट सिटी के अधूरे कामों के चलते शहरवासियों को ट्रैफिक और डायवर्जन का सामना करना पड़ रहा है.

चांदपोल बाजार का काम अधूरा

By

Published : Mar 25, 2019, 8:49 AM IST

जयपुर.शहर में स्मार्ट सिटी के तहत परकोटे के तीन बाजारों में एक साथ स्मार्ट रोड बनाने का काम शुरू किया जा रहा है. चांदपोल के बाद अब चौड़ा रास्ता और गणगौरी बाजार में यूटिलिटी डक्ट डालने के लिए बैरिकेडिंग लगा दिए गए हैं.ऐसे में स्मार्ट सिटी के अधूरे कामों के चलते अब शहरवासियों को ट्रैफिक और डायवर्जन का सामना करना पड़ेगा.

चांदपोल बाजार का काम अधूरा

वहीं किशनपोल में नेविगेशन और कैमरे का काम अधूरा पड़ है. चांदपोल में अब तक यूटिलिटी डक्ट ही डाले गए. इसके अलावा शहर के दो प्रमुख बाजार गणगौरी और चौड़ा रास्ता में भी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत काम शुरू किया जा रहा है. जिसे लेकर व्यापारी विरोध में भी आए हैं. व्यापारियों की मानें तो पहले किशनपोल और चांदपोल बाजार में काम पूरा होना चाहिए.ताकि शहरवासियों को ट्रैफिक और डायवर्जन का सामना ना करना पड़े.इससे व्यापार पर भी सीधा असर पड़ता है.

वहीं स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट सीईओ आलोक रंजन ने बताया कि फिलहाल चांदपोल के काम को स्पीड देने की कोशिश की जा रही है.जबकि चौड़ा रास्ता और गणगौरी बाजार में ड्रेन के नालों की मरम्मत के लिए बैरिकेडिंग लगाए गए हैं.स्थानीय लोगों और व्यापारी वर्ग के साथ वार्ता के बाद ही यहां यूटिलिटी डक्ट डालने का काम शुरू किया जाएगा.

जानकारी के अनुसार जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की समीक्षा बैठक में चेयरमैन सिद्धार्थ महाजन ने अधिकारियों को गणगौरी बाजार, चौड़ा रास्ता के साथ-साथ नेहरू बाजार में भी काम शुरू करने के निर्देश दिए थे.साथ ही परकोटे में शुरू किए गए इन कामों को गति देने के भी निर्देश दिए गए. लेकिन किशनपोल और चांदपोल के अधूरे काम को देखते हुए फिलहाल इस प्रोजेक्ट को विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details