जयपुर. जिले में चल रहे लॉकडाउन और बढ़ती गर्मी के बीच गुलाबी नगरी के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर आई है. तापमान में वृद्धि को देखते हुए गुलाबी नगरी के लोगों के लिए बीसलपुर बांध से पेयजल की सप्लाई बढ़ाई गई है. बीसलपुर बांध से जयपुर शहर के लिए 35 एमएलडी अधिक पानी की सप्लाई की जाएगी.
बीसलपुर बांध से लिया जाएगा 35 एमएलडी अधिक पानी गर्मी में तापमान बढ़ने से जयपुर शहर में पेयजल के साथ-साथ पानी की अतिरिक्त मांग भी बढ़ी है. लॉकडाउन के कारण भी लोगों के घरों पर रहने और बार हाथ धोने से भी पानी की खपत में बढ़ोतरी हुई है. जिसको देखते हुए जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव के निर्देश के बाद अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी ने बुधवार को जयपुर शहर के दोनों अधीक्षण अभियंताओं से वार्ता की और उन्हें बीसलपुर बांध से 35 एमएलडी पानी बढ़ाने को कहा है. जयपुर शहर में बीसलपुर बांध से बढ़ा हुआ पानी गुरुवार से लेना शुरू कर दिया गया है.
पढ़ेंःजालोरः ड्रोन से कस्बे की निगरानी, लॉकडाउन का पालन नहीं किया तो गिरेगी गाज
अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी ने बताया कि, अधीक्षण अभियंताओं के साथ वार्ता कर शहर के उत्तर सर्किल में 10 एमएलडी और दक्षिण सर्किल में 25 एमएलडी पानी बढ़ाए जाने का निर्णय किया गया है. इस तरह से कुल 35 एमएलडी पानी जयपुर शहर के लिए बीसलपुर से बांध लिया जाएगा. वर्तमान में जयपुर शहर में 72 पम्पिंग स्टेशन बीसलपुर परियोजना से जुड़े हुए हैं. इससे पहले 23 मार्च को बीसलपुर बांध से 40 एमएलडी पानी बढ़ाया गया था.
आपको बता दें कि, 23 मार्च से पहले बीसलपुर बांध से 420 एमएलडी पानी लिया जा रहा था. 23 मार्च से 40 एमएलडी पानी की मात्रा बढ़ाकर बीसलपुर से 460 एमएलडी पानी लिया जाने लगा था. वहीं अब 35 एमएलडी बढ़ोतरी के साथ गुरुवार के बाद बीसलपुर से 495 एमएलडी पानी लिया जाएगा.