राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शादीशुदा जोड़े को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराएं थानाधिकारीः हाई कोर्ट - provide police protection

राजस्थान हाईकोर्ट ने उदयपुरवाटी थानाधिकारी को आदेश दिए हैं कि वह याचिकाकर्ता शादीशुदा जोड़े को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराए. अदालत ने अपने आदेश में कहा कि थानाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि याचिकाकर्ता के परिजन उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाए. न्यायाधीश पंकज भंडारी की एकलपीठ ने यह आदेश पूजा कुमावत और राहुल कुमावत की याचिका पर दिए.

राजस्थान हाईकोर्ट, Rajasthan High Court
राजस्थान हाईकोर्ट

By

Published : May 19, 2021, 10:29 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने उदयपुरवाटी थानाधिकारी को आदेश दिए हैं कि वह याचिकाकर्ता शादीशुदा जोड़े को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराए. अदालत ने अपने आदेश में कहा कि थानाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि याचिकाकर्ता के परिजन उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाए. न्यायाधीश पंकज भंडारी की एकलपीठ ने यह आदेश पूजा कुमावत और राहुल कुमावत की याचिका पर दिए.

याचिका में अधिवक्ता सुषमा वर्मा ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ताओं ने गत 6 अप्रैल को अपने परिजनों की इच्छा के विपरीत जाकर विवाह किया है, जिसके चलते उनके परिजन याचिकाकर्ताओं को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः'मैं पीएम मोदी से अनुरोध करूंगा कि अपनी आंखों का पर्दा हटाकर लाशों के ढेर को देखें और राजधर्म का पालन करें'

याचिका में कहा गया कि वे वयस्क हैं और मर्जी से शादी करने के लिए स्वतंत्र हैं. ऐसे में उन्हें पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाए, जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने थानाधिकारी को याचिकाकर्ताओं को पुलिस सुरक्षा देने के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details