जयपुर.राजधानी में रेलवे प्रशासन की ओर से ज्यादा यात्री भार को देखते हुए दिल्ली सराय-जयपुर-दिल्ली सराय सैनिक एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी और एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. इससे रेल सेवा में स्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिल सकेंगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि, गाड़ी संख्या 14021/14022 दिल्ली सराय- जयपुर-दिल्ली सराय सैनिक एक्सप्रेस में दिल्ली सराय से 14 मार्च से और जयपुर से 15 मार्च से एक थर्ड एसी और एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
पढ़ें:सीएए के विरोध में सुप्रीम कोर्ट जाएगी गहलोत सरकार
इस बढ़ोतरी से गाड़ी के मार्ग रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, लोहारू, झुंझुनू, सीकर और अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 64 बर्थ और द्वितीय शयनयान श्रेणी की 72 बर्थ अधिक मिल पाएंगी. इस बढ़ोतरी के बाद रेल सेवा में 1 सेकेंड एसी में और 2 थर्ड एसी में व 6 द्वितीय शयनयान में और 6 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों में कुल मिलाकर 17 डिब्बे होंगे.