जयपुर. चांद नजर आने के साथ ही मस्जिदों में तरावीह की विशेष नमाज पढ़ी गई. इस पवित्र महीने रमजान के चांद के दीदार करने के लिए बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम भी मकानों की छतों पर नजर आया. हिलाल कमेटी की तरफ से इस बात का ऐलान किया गया कि कल पहला रोजा होगा. पवित्र महीने रमजान के आगाज के साथ ही विशेष इबादतों का दौर भी अब शुरू हो गया.
तरावीह की नमाज सामूहिक रूप से मस्जिदों में अदा की जाएगी या नहीं की जाएगी इस बारे में अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई फैसला नहीं लिया गया है. सभी लोगों को प्रशासन के फैसले का काफी लंबे समय से इंतजार हो रहा है. मंगलवार दोपहर में सभी धर्मों के लोगों के साथ में जयपुर जिला कलेक्टर अंतर सिंह ने बैठक ली थी और बैठक में सभी धर्म के लोगों से सुझाव भी मांगे गए थे.
शाम को फैसला लेने की बात कही गई थी लेकिन देर शाम तक कोई फैसला धार्मिक स्थलों को लेकर नहीं किया गया. वहीं चांद का दीदार होने के बाद में सोशल मीडिया पर मुबारकबाद का दौर भी शुरू हो गया. जयपुर जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष नईमुद्दीन कुरैशी ने चांद के दीदार होने के बाद जयपुर सहित प्रदेश वासियों को रमजान की मुबारकबाद दी है.