राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चांद नजर आ गया : कई इलाकों में नजर आया रमजान का चांद...पहला रोजा बुधवार को - Ramadan ka roza

प्रदेश में मंगलवार को पवित्र महीने रमजान का चांद नजर आया. बुधवार को पहला रोजा होगा. बुधवार को तड़के रोजा रखने के लिए सेहरी कर रोजा रखा जाएगा और शाम को रोजा खोला जाएगा. पहला रोजा 14 घण्टे 18 मिनट का होगा.

Ramadan Chand Rosa
चांद नजर आ गया

By

Published : Apr 13, 2021, 10:01 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 6:21 AM IST

जयपुर. चांद नजर आने के साथ ही मस्जिदों में तरावीह की विशेष नमाज पढ़ी गई. इस पवित्र महीने रमजान के चांद के दीदार करने के लिए बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम भी मकानों की छतों पर नजर आया. हिलाल कमेटी की तरफ से इस बात का ऐलान किया गया कि कल पहला रोजा होगा. पवित्र महीने रमजान के आगाज के साथ ही विशेष इबादतों का दौर भी अब शुरू हो गया.

पहला रोजा होगा बुधवार को

तरावीह की नमाज सामूहिक रूप से मस्जिदों में अदा की जाएगी या नहीं की जाएगी इस बारे में अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई फैसला नहीं लिया गया है. सभी लोगों को प्रशासन के फैसले का काफी लंबे समय से इंतजार हो रहा है. मंगलवार दोपहर में सभी धर्मों के लोगों के साथ में जयपुर जिला कलेक्टर अंतर सिंह ने बैठक ली थी और बैठक में सभी धर्म के लोगों से सुझाव भी मांगे गए थे.

शाम को फैसला लेने की बात कही गई थी लेकिन देर शाम तक कोई फैसला धार्मिक स्थलों को लेकर नहीं किया गया. वहीं चांद का दीदार होने के बाद में सोशल मीडिया पर मुबारकबाद का दौर भी शुरू हो गया. जयपुर जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष नईमुद्दीन कुरैशी ने चांद के दीदार होने के बाद जयपुर सहित प्रदेश वासियों को रमजान की मुबारकबाद दी है.

पढ़ें- SPECIAL : नव संवत्सर के प्रारंभ से देश पर क्या पड़ेगा असर...कैसा रहेगा आपका राशिफल, जानें

उन्होंने कहा पिछले रमजान में भी कोरोना का संकट था और नए रूप में वापस कोरोना का संकट सामने आ रहा है. हम सबकी जिम्मेदारी है कि कोरोना को फैलने से रोके और प्रशासन की इस में पूरी तरह से मदद करें. कोविड गाइड लाइन की पालना करते हुए मस्जिदों में विशेष नमाज पढ़ी जाएगी. जामा मस्जिद को लेकर नईम उद्दीन कुरैशी ने कहा कि सभी लोग अपने अपने घरों में ही नमाज पढ़ें. क्योंकि जामा मस्जिद कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में आती है.

कई इलाकों में नजर आया चांद

प्रशासन की गाइड लाइन की पालना करते हुए कर्फ्यू का पूरी तरह से ध्यान रखें और सभी लोग अपने अपने घरों में ही नमाज पढ़ें. कुरैशी ने कहा कि अल्लाह सब्र का इम्तिहान ले रहा है. इसलिए इस महामारी के खात्मे के लिए सभी लोग दुआ करें. बुधवार को तड़के 4 बजकर 35 मिनट पर सेहरी खत्म होगी. शाम को 6 बजकर 53 मिनट पर पहला रोजा खुलेगा. पहला रोजा 14 घण्टे 18 मिनट का होगा.

Last Updated : Apr 14, 2021, 6:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details