जयपुर. राजस्थान विधानसभा में बुधवार को राजस्थान के संघ कार्यालय की सुरक्षा के लिए एक बार फिर मुद्दा उठा. इस दौरान राजेंद्र राठौड़ ने सदन में कहा कि आईबी की रिपोर्ट आ गई है और आतंकियों के निशाने पर संघ कार्यालय और नेता हैं. लेकिन, इसके बाद भी अब तक राजस्थान पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
RSS कार्यालय की सुरक्षा को लेकर बोलते उपनेता प्रतिपक्ष पढ़ें- कॉलेजों के सत्यापन की Auditing के लिए मंत्री भाटी ने निरीक्षण दलों की निकाली लॉटरी
राजस्थान विधानसभा में बुधवार को शून्यकाल में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने राजस्थान के संग कार्यालयों की सुरक्षा का मामला उठाया. राठौड़ ने सदन में कहा कि आईबी की रिपोर्ट आई है और आतंकियों के निशाने पर संघ कार्यालय और नेता हैं लेकिन, इसके बाद भी अब तक राजस्थान पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
राठौड़ ने कहा कि देश में मजबूत सरकार के लिए कई मजबूत फैसले किए गए हैं. जिनमें CAA जैसे फैसले भी शामिल है. इसके बाद आईबी ने भी विभिन्न आतंकी संगठनों के सक्रिय होने और संघ कार्यालय पर विस्फोटक से हमला करने की आशंका जताई है.
साथ ही राठौर ने कहा कि पंजाब और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में इस खतरे के चलते संघ कार्यालय पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि साल 1925 में यह संगठन अस्तित्व में आया था. जिसे लेकर प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री की भावना कुछ और हो सकती है लेकिन संघ ने देश के लिए बेहतरीन काम किया है.
पढ़ें- पृथ्वीराज नगर में नियमन शुल्क की दरों में बढ़ोतरी के विरोध में जोन कार्यालय पर धरना
राठौड़ ने कहा कि भारती भवन और सेवा भारती के मुख्यालय जयपुर, बीकानेर, जोधपुर अजमेर के अलावा कई जगह है जहां पर अब तक सरकार की ओर से कोई जाब्ता नहीं लगाया गया है. प्रदेश में दहशतगर्दी का वातावरण नहीं बने इस का बंदोबस्त सरकार को करना चाहिए और अगर इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है और कोई अनहोनी होती है तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी.