राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

29 से 31 मार्च तक छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे इनकम टैक्स ऑफ‍िस, ITR भरने का आख‍िरी मौका - return

राजस्थान के सभी आयकर कार्यालय और आयकर सेवा केंद्र 30 और 31 मार्च को सरकारी छुट्टी होने के बावजूद खुले रहेगें. विभाग ने करदाताओं की सहूलियत के लिए कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है.

ITR भरने का आख‍िरी मौका

By

Published : Mar 30, 2019, 1:36 AM IST

जयपुर. राजस्थान के सभी आयकर कार्यालय और आयकर सेवा केंद्र 30 और 31 मार्च को सरकारी छुट्टी होने के बावजूद खुले रहेगें. विभाग ने करदाताओं की सहूलियत के लिए कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है.

आयकर अधिकारी राधेश्याम वर्मा ने 30 और 31 मार्च को सरकारी छुट्टी के दिन आयकर कार्यालय और आयकर सेवा केंद्र खुले रखने के आदेश जारी किए हैं. जिन करदाताओं ने कर निर्धारण वर्ष 2018 -19 की आयकर विवरणी दाखिल नहीं की है वो 31 मार्च तक अपनी आयकर विवरणी दाखिल कर सकते हैं. करदाताओं को आयकर विवरणी दाखिल करने में मदद के लिए विभाग ने यह फैसला लिया है.

ITR भरने का आख‍िरी मौका

असेसमेंट इयर 2016-17 और 2017-18 के लिए क्रमश: रिवाइज्ड और बिलेटेड रिटर्न भरने के लिए आपके पास अब चार दिन का समय है. टैक्सपेयर्स की खातिर आयकर विभाग छुट्टी के दिन भी खुला रहेगा.
सरकार ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है. सभी ऑफिस और आयकर सेवा कार्यालय 31 मार्च तक खुले रहेंगे. बता दें कि 29 मार्च से 31 मार्च तक ज्यादातर सरकारी विभागों में त्योहारों और वीकेंड की वजह से छुट्टी होगी.

दरअसल 29 मार्च को महावीर जयंती है और 30 को गुड फ्राइडे है. इन दोनों दिन छुट्टी है. इसके अलावा 31 तारीख को शनिवार है. लेकिन पिछले दो सालों के लिए आयकर भरने की आख‍िरी तारीख 31 मार्च होने से आयकर विभाग की यह छुट्टियां रद्द कर दी हैं. ताकि लोग आसानी से अपना आईटीआर फाइल कर सकें.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details