जयपुर. नगर निगम के होने वाले चुनाव को लेकर अब प्रत्याशी चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में उतरेंगे. जिला निर्वाचन विभाग की ओर से शुक्रवार को सभी निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं. कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह वहीं रहेगा जो पार्टी का है. कलेक्टर ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे जहां भी प्रचार प्रसार के लिए जाएं, वहां कोरोना को लेकर चल रहे जन आंदोलन में सहयोग करें.
जयपुर नगर निगम चुनाव को लेकर 14 अक्टूबर को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई थी, जो 19 अक्टूबर तक चली. 20 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की गई थी और 21 और 22 अक्टूबर नामांकन वापसी की तारीख थी. 23 अक्टूबर को सभी निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए. शुक्रवार को सभी नामांकन केंद्रों पर निर्दलीय प्रत्याशियों की भीड़ देखी गई. निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से सिंबल जारी किए गए.