राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

व्यख्याता भर्ती परीक्षा की नई तारीखों से भी असंतुष्ट हैं अभ्यर्थी - जयपुर धरना खबर

स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर चल रहे धरने के बाद सरकार की ओर से नई परीक्षा तिथि की घोषणा पर भी अभ्यर्थी संतुष्ट नहीं है. जिसके चलते जयपुर में अभ्यर्थी बुधवार को सांसद किरोड़ी लाल मीणा के निवास पर बड़ी संख्या में पहुंचे.

व्यख्याता भर्ती परीक्षा तारीख, lecture recruitment exam dates
व्यख्याता भर्ती परीक्षा तारीख धरना

By

Published : Dec 25, 2019, 11:20 PM IST

जयपुर.स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर चल रहे धरने के बाद सरकार की ओर से नई परीक्षा तिथि की घोषणा पर भी अभ्यर्थी संतुष्ट नहीं है. जिसके चलते अभ्यर्थी बुधवार को सांसद किरोड़ी लाल मीणा के निवास पर बड़ी संख्या में पहुंचे.

अभ्यर्थीयों का कहना है कि वे सरकार के निर्णय से संतुष्ट नहीं है. इन लोगों ने सांसद मीणा के सामने सरकार से भर्ती परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने की बात रखी. हालांकि सांसद किरोड़ी लाल मीणा के आश्वासन के बाद अभ्यार्थी वहां से चले गए.

व्यख्याता भर्ती परीक्षा की नई तारीखों से भी असंतुष्ट है अभ्यर्थी

वहीं शाम को अभ्यर्थियों ने मीणा के निवास पर एक प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि वे सरकार के निर्णय से संतुष्ट नहीं है और यदि सरकार परीक्षा को समय पर कराती है, तो वे परीक्षा का बहिष्कार करेंगे. हालांकि डॉ. किरोड़ी लाल मीणा इस प्रेस वार्ता में शामिल नहीं हुए. उधर, परीक्षार्थियों ने शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा पर भी कई तरह के आरोप लगाए. हालांकि अनशनकारियों ने अनशन खत्म कर दिया है.

पढ़ें: जानें क्या है अटल भूजल योजना...

उधर, डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि सरकार ने ऊंट के मुंह में जीरा डालने का काम किया है. परीक्षा तिथि को लेकर सरकार से पुनः आग्रह किया जाएगा. हालांकि मीणा ने धरना जारी रखने की बात पर स्पष्ट जवाब नहीं दिया और कहा कि मुख्यमंत्री जब जयपुर लौटेंगे तो दोबारा बात की जाएगी.

आपको बता दें कि आंदोलन को देखते हुए सरकार ने बीच का रास्ता निकालते हुए सितंबर माह में नवीन व्यख्यात भर्ती परीक्षा आयोजित करने को कहा है. साथ ही अगस्त में 31 हजार शिक्षकों की भर्ती के रिट परीक्षा आयोजित करने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details