जयपुर.स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर चल रहे धरने के बाद सरकार की ओर से नई परीक्षा तिथि की घोषणा पर भी अभ्यर्थी संतुष्ट नहीं है. जिसके चलते अभ्यर्थी बुधवार को सांसद किरोड़ी लाल मीणा के निवास पर बड़ी संख्या में पहुंचे.
अभ्यर्थीयों का कहना है कि वे सरकार के निर्णय से संतुष्ट नहीं है. इन लोगों ने सांसद मीणा के सामने सरकार से भर्ती परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने की बात रखी. हालांकि सांसद किरोड़ी लाल मीणा के आश्वासन के बाद अभ्यार्थी वहां से चले गए.
वहीं शाम को अभ्यर्थियों ने मीणा के निवास पर एक प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि वे सरकार के निर्णय से संतुष्ट नहीं है और यदि सरकार परीक्षा को समय पर कराती है, तो वे परीक्षा का बहिष्कार करेंगे. हालांकि डॉ. किरोड़ी लाल मीणा इस प्रेस वार्ता में शामिल नहीं हुए. उधर, परीक्षार्थियों ने शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा पर भी कई तरह के आरोप लगाए. हालांकि अनशनकारियों ने अनशन खत्म कर दिया है.