जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कल ही एक अखबार के फ्रंट पेज पर अर्थव्यवस्था को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का लेख छपा है. उन्होंने कहा कि, देश की जीडीपी और विकास दर पीछे चली गई है, यदि ऐसी खराब स्थिति में सरकार को समझ नहीं आएगी या कोई कदम नहीं उठाएगी तो पता नहीं देश का क्या होगा.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया बीजेपी पर कटाक्ष उनका कहना रहा कि नोटबंदी के समय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जो आशंका जताई थी, आज हूबहू देश में वैसा हो रहा है. उद्योग-धंधे ठप हो रहे हैं, नौकरियां जा रही है, आ नहीं रही. अर्थव्यवस्था खराब होने से निर्यात भी कम हो रहा है. लोगों में हाहाकार मचा हुआ है.
पढ़ेंःCM गहलोत का बड़ा बयान, कहा - मिलावटखोरों को तो फांसी की सजा होनी चाहिए
जब मुख्यमंत्री गहलोत से पूछा गया कि भाजपा का पहले 70 फीसदी राज था. अब वह राज 40% रह गया है. इस पर गहलोत ने कहा कि लोग समझने लगे हैं और धीरे-धीरे भाजपा का ग्राफ कम होता जाएगा. इनको सिर्फ राष्ट्रवादी बातें अच्छी लगती है. आज राष्ट्रवादी कौन नहीं है, सब राष्ट्रवादी है. भाजपा के लोग काम नहीं करना चाहते. इनकी सोच पॉजिटिव ना होकर नेगेटिव है और इस बात की तकलीफ पूरे देश को है. इसीलिए धीरे-धीरे यह लोग एक्सपोज हो रहे हैं और आगे भी एक्सपोज होंगे.