जयपुर. आमेर थाना इलाके में पिछले दिनों फायरिंग की घटना सामने आई थी. जिसमें हथियारों के साथ कुछ लोगों पर हमला भी हुआ था. इस मामले में आमेर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने मामले में आमेर नाई की थड़ी इलाके के आरोपी ताहिर कुरैशी उर्फ भूरा को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी ने आमेर थाना इलाके में गाड़ी पर फायरिंग कर दहशत फैलाई थी और तलवार से जानलेवा हमला करने की वारदात को भी अंजाम दिया था. जिसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. आरोपी के खिलाफ पहले से ही अपराधिक मामले भी दर्ज हैं. आरोपी हफ्ता वसूली के मामले में भी वांछित चल रहा था.
मामले में पीड़ित ने आमेर थाने में मामला दर्ज करवाया था कि कुछ बदमाशों ने तलवार, रिवाल्वर और अन्य हथियारों से हमला किया. हमले में एक व्यक्ति घायल भी हो गया था. जिसके बाद पीड़ित जान बचाकर मौके से भागे और आमेर थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता और एसीपी आमेर बृजेंद्र सिंह भाटी के निर्देश पर आमेर थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह सारण के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले और लोगों से भी पूछताछ कर मामले में जानकारी जुटाई. पुलिस टीम ने आरोपियों को चिन्हित कर उनकी तलाश शुरू की और गिरफ्तारी के लिए रवाना हुए.
पढ़ें:आज नहीं, 200 साल से टिड्डी दल है किसानों का दुश्मन...जानें क्या है इनका इतिहास
आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरी कार्रवाई में एएसआई मुकेश कुमार की भी अहम भूमिका रही है. वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. इस दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. फिलहाल आमेर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.