राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अच्छी खबर : फिर शुरू होगा जयपुर एयरपोर्ट का टर्मिनल 1...7 साल से यात्रियों के लिए था बंद - एयरपोर्ट पर बढ़ा यात्री भार

जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से अब जल्द ही दोबारा से यात्रियों के लिए शुरू होने जा रहा है. इस टर्मिनल से केवल अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन होगा. बता दें कि यह टर्मिनल वन पिछले 7 सालों से बंद पड़ा था. ऐसे में यात्री बार को देखते हुए टर्मिनल 1 को शुरू करने का फैसला किया गया है.

जयपुर एयरपोर्ट टर्मिनल 1 होगा शुरू, Jaipur airport terminal 1 will start
जयपुर एयरपोर्ट टर्मिनल 1 होगा शुरू

By

Published : Oct 23, 2020, 2:28 PM IST

जयपुर.एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. जहां दिसंबर महीने से एयरपोर्ट से टर्मिनल 1 फिर से दोबारा से यात्रियों के लिए शुरू होने जा रहा हैं. साथ ही बताया जा रहा है, कि टर्मिनल 1 से केवल अंतराष्ट्रीय फ्लाइट का ही संचालन किया जाएगा.

जयपुर एयरपोर्ट टर्मिनल 1 होगा शुरू

ऐसा इसलिए क्योंकि जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर लगातार यात्री भार बढ़ रहा था. जिससे देखते हुए टर्मिनल 1 से केवल अंतराष्ट्रीय फ्लाइट का ही संचालन किया जाएगा. माना जा रहा है, कि आने वाले दिनों में अंतराष्ट्रीय फ्लाइट टर्मिनल 1 से ही संचालित होगी.

पढ़ें-कोरोना के चलते डांडिया, रामलीला और दशहरा मेला जैसे कार्यक्रम डिजिटल माध्यम से हो : सीएम गहलोत

पिछले 7 सालों से बंद है टर्मिनल वन...

राजधानी के सांगानेर एयरपोर्ट का टर्मिनल वन पिछले 7 सालों से बंद पड़ा है. 15 जुलाई 2013 तक सांगानेर एयरपोर्ट के टर्मिनल वन से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन होता था, लेकिन एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा 16 जुलाई 2013 को एक बड़ा निर्णय लेते हुए अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन टर्मिनल टू कर दिया था. ऐसे में पिछले 2 वर्षों से टर्मिनल टू पर यात्री भार बढ़ने लगा था. जिसके ऐसे में एक बार फिर टर्मिनल 1 को दोबारा शुरू करने की तैयारियां हो गई है.

बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से टर्मिनल 1 को बनाने के लिए 40 करोड़ भी दिए गए हैं. वहीं यह कार्य 31 मार्च तक पूरा होना था, लेकिन लॉकडाउन के चलते अब यह कार्य की अवधि को भी आगे बढ़ा दिया गया है और यह अब दिसंबर तक शुरू होगा.

विदेशी सैलानियों को देखते हुए बनाया जा रहा है टर्मिनल वन...

टर्मिनल वन विदेशी सैलानियों को देखते हुए बनाया जा रहा है. टर्मिनल वन राजस्थानी थीम को लेकर बनाया जा रहा है. जिसके बाद यहां से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन होगा. टर्मिनल टू पर केवल डोमेस्टिक फ्लाइट ही चलाई जाएंगी. टर्मिनल 1 को दोबारा शुरू करने की जरूरत भी इसलिए है, क्योंकि जयपुर एयरपोर्ट पर हर साल यात्री भार पांच से 10 लाख बढ़ता है.

पढ़ें-धौलपुरः महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला, 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

लॉकडाउन में बंद था काम...

वहीं देश भर में लगे लॉकडाउन की वजह से टर्मिनल वन का काम रोक दिया गया था. लेकिन अनलॉक 1 में दोबारा से जयपुर के कलेक्टर से परमिशन लेकर टर्मिनल का काम दोबारा से शुरू कर दिया गया. जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है, कि आने वाले दिसबंर में जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 को सुचारू कर दिया जाएगा और टर्मिनल 1 से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details